पेण्ड्रा-मरवाही

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की मांग- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से हो डबरियों का नामकरण

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मांग की है कि जिले में रोजगार गारंटी से चल रहे डबरी निर्माण का नामकरण भूपेश बघेल के नाम से किया जाए। उन्होंने तर्क दिया कि 2002 में जब कांग्रेस की सरकार थी तो कांग्रेस के तात्कालिक मुख्यमंत्री अजित जोगी के नाम से डबरियों का नामकरण कर जोगी डबरी के नाम से किया गया था। ठीक उसी तरह अभी निर्माण हो रहे डबरियों का नाम भी भूपेश डबरी हो। यह बात उन्होंने मरवाही क्षेत्र के करगी ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से चल रही डबरी निर्माण के निरीक्षण के दौरान कही।

इसके पूर्व उक्त जनप्रतिनिधियों द्वारा पीपरडोल ग्राम पंचायत के लिटियासरई गांव में चल रही तालाब गहरीकरण के कार्यों का निरीक्षण कर मजदूरों से बातचीत की। तो वहीं गुलिडाड़ गांव में ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात किया। जहां पर ग्रामीणों ने शिकायत की कि यहाँ पटवारी द्वारा मकानों के क्षति का सर्वे नहीं किया गया है जबकि गुलिडाड़ में भी सैकड़ों परिवारों के मकान व छप्पर इस ओलावृष्टि में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मरवाही तहसीलदार से बात कर तत्काल प्रभवित परिवारों का भी सर्वे कराकर हर सम्भव मदद देने को कहा गया।

इसके बाद गुलीडाड़ के गौठान का भी निरीक्षण किया गया और वहाँ माँ महामाया व दुर्गा महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित जैविक खाद का अवलोकन कर 1 क्विंटल खाद भी खरीदा गया। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की वे सभी गौठानों से निर्मित जैविक खाद ही खरीदें। इसके बाद उक्त जनप्रतिनिधियों द्वारा सेमरदर्री व बंसीताल में चल रही रोजगार गारंटी के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के साथ ही सचिवों, रोजगार सहायको को कार्य के दौरान मजदूरों में फिजिकल डिस्टेंस बनाये रखने व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करवाने की समझाइश भी दी गई।

इस दौरान उनके साथ जनपद पंचायत मरवाही के अध्यक्ष प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों, गुलाब राज, सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह, जनपद सदस्य उदयभान सिंह, बेचू अहिरेश, नारायण श्रीवास, लोहरी सरपंच पुष्पराज सिंह, शुभम मिश्रा, हर्ष गोयल आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Back to top button