छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

ज्ञानेंद्र उपाध्याय मामले में अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जिले के पदाधिकारियों की मुलाकात 12 जून को

गौरेला (आशुतोष दुबे)। ज्ञानेंद्र उपाध्याय मामले में मरवाही क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब कल 12 जून को मुलाकात करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज 11 जून को मुलाकात होनी थी लेकिन कई पदाधिकारियों ने एक दिन बाद समय लेने का आग्रह किया था। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि लगभग 20 पदाधिकारी कल रायपुर जाएंगे।

जोगी कांग्रेस से ज्ञानेंद्र उपाध्याय के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से जिले के कांग्रेस पदाधिकारी विरोध में उतर आए हैं। कई प्रमुख पदाधिकारियों ने पद से इस्तीफा देने की बात भी कही है। चूंकि ज्ञानेंद्र को कांग्रेस में लेने का फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है। इसलिए जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री चर्चा करना चाह रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक जिला कांग्रेस के 50 से अधिक पदाधिकारी कल रायपुर जाएंगे। लगभग 1 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनकी मुलाकात सम्भव है। रायपुर जाने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस नेता गुलाब राज, पूर्व न्यायधीश प्रमोद परस्ते, घनश्याम ठाकुर, नरेंद्र राय, अजय राय, प्रताप सिंह, नारायण शर्मा, हरीश राय, विवेक पोर्ते, अजित श्याम, बदल सिंह, भरत यादव, जीवन राठौर, शंकर पटेल, धनसिंह कवर, पवन सिंह, बबलू मरावी, रामरतन पेन्द्रो, ओमबति पेन्द्रो, विशाल उरेति, गजरूप सिंह, वीरेंद्र सिंह तंवर, मोहर सिंह, रामानंद, तूफान सिंह, बेचू अहिरेश, अमोल पाठक, राकेश मसीह, बाला कश्यप, आशीष केशरी, हर्ष गोयल, शुभम मिश्रा, संदीप साहू, शाहान खान, जेलेश सिंह, रीता तंवर, ममता पैकरा का नाम लिया जा रहा है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ पदाधिकारियों ने आज रायपुर जाने को तैयार नहीं थे। वाहन की व्यवस्था सब के लिए नहीं हो पाई थी। इसलिए कल 12 जून को रायपुर जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा हो चुकी है और उनसे समय भी ले लिया गया है। रायपुर लगभग 20 पदाधिकारी जाएंगे।

Back to top button