पेण्ड्रा-मरवाही

रेखा राकेश मसीह व ख़ूबदास लहरे मरवाही के नागरिकों को 1 महीने नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे वाहन

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। आपातकाल के स्थिति पर मरवाही के लोगों लोगों को शासकीय नागरिक सेवा 112, 104,108,102 उपलब्ध न होने पर सांसद प्रतिनिधि राकेश रेखा मसीह जनपद सदस्य व मीडिया प्रभारी नि:शुल्क वाहन उपलब्ध कराएंगे।

जिस तरीक़े कोरोना वायरस का संक्रमण मानव जीवन के लिए खतरा बना हुआ है। यह बीमारी भारत को भी बड़े पैमाने पर घेरा डाला हुआ है। जिसमें हमारा छत्तीसगढ़ राज्य भी इस भयानक बीमारी से अनछुआ नहीं है।

इन परिस्थितियों में शासन द्वारा मेडिकल सुविधा हेतु नि:शुल्क विभिन्न प्रकार से विभागों में उपलब्ध कराया गया है। किन्तु इस वैश्विक बीमारी के वृहदरूप में शासकीय कार्यालयों के सेंवाएं देने वाले मेडिकल वाहन कार्यों में वयस्त होने को मद्देनजर रखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह एवं मीडिया प्रभारी खूबदास लहरे के द्वारा एक गाड़ी की व्यवस्था की गई है जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर मोबाईल नंबर 9754045777 राकेश मसीह व 9424151381 मीडिया प्रभारी खूबदास लहरे से संपर्क करें।

Back to top button