पेण्ड्रा-मरवाही

राष्ट्रीय अधिवेशन में बढ़ी युवा साहित्यकारों की भागीदारी -आशुतोष

पेंड्रा। राष्ट्रीय कवि संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार 3 से 5 जनवरी तक रायपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ को साहित्यिक रूप से सशक्त करने में कवि संगम की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए संस्था को शुभकामनाएं दी। देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने इस आयोजन की खूब सराहना की। इस अधिवेशन में देशभर से 400 कवि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पेंड्रा से युवा साहित्यकार तथा इकाई संयोजक आशुतोष दुबे के साथ अतुल मिश्रा, दीपक सोनी, शिवम शर्मा भी सम्मिलित हुए।

संस्था के पेंड्रा जिला इकाई संयोजक आशुतोष दुबे ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों की सक्रियता तथा निरंतर साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के कारण साहित्य के प्रति युवाओं का रुझान दिखने लगा है। यही कारण है कि क्षेत्र से इस बार और भी युवा कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

वहीं राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अधिवेशन में रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिसमें कवियों ने रक्तदान कर समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिया। पेंड्रा इकाई ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी प्रस्तुत की। आशुतोष को काव्यपाठ के साथ ही अधिवेशन में व्यवस्था प्रभारी के रूप में सक्रिय कार्यकर्ता के नाते सम्मानित किया गया। अतुल ने धरोहर सत्र में दिवंगत कवियों के काव्यपाठ में तुलसीदास की रचना का पाठ कर तालियाँ बटोरी। शिवम ने राष्ट्रीयता से परिपूर्ण रचना प्रस्तुत की। दीपक ने रक्तदान कर संगम की ओर से सभी को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। इस प्रकार पेंड्रा इकाई के सभी युवाओं ने राजधानी में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति से राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में पेंड्रा का प्रतिनिधित्व किया।

कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पवार, बाबा सत्यनारायण मौर्य, सुदीप भोला, अशोक बत्रा, राजेश चेतन, अनिल अग्रवंशी, योगेन्द्र शर्मा, शशिकांत यादव, सौरभ सुमन, मीर अली मीर, सुरेंद्र दुबे, आदि प्रसिद्ध कवियों के साथ ही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, प्रांतीय अध्यक्ष योगेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

इसबार पेंड्रा से चार युवा इस अधिवेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए हैं। हमने हरसंभव तरीके से अधिवेशन को सफल बनाने का प्रयास किया तथा पूरे देशभर से पधारे सभी कवियों का स्नेह प्राप्त किया। सभी ने अपना खूब सहयोग दिया तथा सभी के सहयोग से कार्यक्रम ने सफलता के नये कीर्तिमान गढ़े हैं। हमने अगले अधिवेशन के लिए भी हमें पुनः मेजबानी का अवसर मांगा है।

Back to top button