छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही उपचुनाव के लिए सांसद ज्योत्सना महंत से कांग्रेसियों ने मांगा स्थानीय प्रत्याशी

क्षेत्र के एक अधिकारी का नाम कांग्रेस से आने पर आदिवासी दावेदारों के बीच सरगामी बढ़ी

 

मरवाही। मरवाही में जैसे जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों के दिलों के धड़कने भी बढ़ रही है और इस सह और मात के खेल में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है। टिकट के दावेदार भी अपनी अपनी बिसात बिछाना चालू कर दिए हैं। कुछ इसी तरह की बिसात मरवाही कांग्रेस में भी बिछने लगी है।

मरवाही क्षेत्र के कांग्रेस के आदिवासी नेताओं ने एक ज्ञापन कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता को दिये। इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस के सभी दिग्गज कांग्रेसी दावेदारों ने लिखा है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस का टिकट न दिया जावे बल्कि कांग्रेस संगठन के बीच से ही कांग्रेस प्रत्याशी का चयन हो।

क्षेत्र के प्रमुख  आदिवासी नेताओं ने ज्ञापन में लिखा है कि वे सभी कांग्रेस के सक्रिय पदाधिकारी हैं और वे सभी कांग्रेस के विषम परिस्थितयों में पार्टी का झंडा उठाया है। उन्होंने आगे लिखा है कि वे सब पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी से प्रमुख दावेदार रहे हैं। सभी आदिवासी नेताओ ने एक स्वर में मांग की है कि कांग्रेस पार्टी से उसी को टिकट दिया जावे जो कांग्रेस का सक्रिय सदस्य हो और जिसने कांग्रेस के विषम परिस्थितयों में साथ दिया हो।सभी आदिवासी नेताओ ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि यदि किसी अन्य अथवा बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया जाता है तो कांग्रेस में भारी असंतोष होगा।

ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र के प्रमुख आदिवासी कांग्रेस नेताओं में गुलाब सिंह राज, अजित श्याम, प्रमोद परस्ते, शिवराम मार्को, प्रताप सिंह, हरिसिंह वाकरे, बेचू अहिरेश, पवन सिंह, मुद्रिका सिंह, ओमबति पेन्द्रो, मालती वाकरे जैसे दिग्गज आदिवासी टिकट दावेदारों के नाम हैं।

वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट का निर्धारण सर्वे के आधार पर पार्टी आलाकमान ही करेगा। जिसका सर्वे में नाम होगा, उसी को टिकट दिया जावेगा। इन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी है।

Back to top button