पेण्ड्रा-मरवाही

चुनाव में धराशायी हुए नेताओं के बाद जोगी कांग्रेस के पंकज तिवारी पर सबकी नजर

पेन्ड्रा। पेन्ड्रा नगर पंचायत के आज घोषित हुये चुनाव परिणाम में जहाँ कांग्रेस, भाजपा व जोगी कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। एक ओर जहां कांग्रेस और भाजपा में अध्यक्ष पद के लिए कोई भी प्रभावी चेहरा व सशक्त दावेदार नहीं हैं तो वही जोगी कांग्रेस के दिग्गज युवा नेता पंकज तिवारी सभी पार्टियों के बीच में से हीरो के रूप में उभर के सामने आये हैं।

एक और जहाँ पंकज तिवारी पेंड्रा के सभी पार्षद प्रत्याशियों में सबसे अधिक मतों से जीतकर खुद को न केवल साबित किये बल्कि जोगी कांग्रेस के ओर से अध्यक्ष पद के सबसे सशक्त दावेदार के रूप में उभरकर सामने आये हैं। कहा जा रहा है कि उनके वार्ड की जनता पंकज तिवारी को पार्षद नहीं अध्यक्ष के लिए वोट किया है। इसका नजारा उन्होंने आज अपने विजयी के उपरांत पेंड्रा में भव्य विजय जुलूस निकालकर सबको अचंभे में डाल दिया। इस जुलूस में गाजे- बाजे व पटाखों के साथ न केवल जोगी कांग्रेस के सभी विजयी प्रत्याशी सहित वर्तमान अध्यक्ष अरुणा गणेश जायसवाल शामिल हुई बल्कि जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता व पेंड्रा चुनाव प्रभारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय, जोगी कांग्रेस पेंड्रा गौरेला के जिला अध्यक्ष शिव नारायण तिवारी, जोगी कांग्रेस के तेजतर्रार नेता ओमप्रकाश बंका, कोषाध्यक्ष पवन सुल्तानिया, रामनिवास तिवारी, संपत सिंह मार्को सहित पेंड्रा शहर के जोगी कांग्रेस के कई दिग्गज नेता व सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम रैली में उमड़ पड़ा।

वैसे भी पंकज तिवारी जोगी कांग्रेस के कुशल रणनीतिकारों में एक हैं और पेंड्रा में जोगी परिवार के सबसे करीबी माने जाते है। ऐसे में देखना यह है कि पंकज तिवारी आने वाले दिनों पेंड्रा नगर पंचायत में बहुमत साबित कर जोगी कांग्रेस का परचम लहरा पाते हैं कि नहीं यह आने वाला समय ही बतायेगा। ज्ञात हो कि पेंड्रा नगर पंचायत में  आज घोषित हुये मतगणना परिणाम में जोगी कांग्रेस के 4, कांग्रेस के 4, भाजपा के 4 व निर्दलीय के 3 प्रत्याशी विजयी हुये हैं।

उनके विजय होने पर जोगी कांग्रेस मरवाही के युवा नेता विनय चौबे, जनपद उपाध्यक्ष राम शंकर राय, वीरेन्द्र बघेल, बूँदकुवार मास्को, प्रताप भानु, सुनील गुप्ता दयाराम पाव, गंगा केशरी,राजेश यादव सहित कई नेताओं ने अपनी शुभकानाएं व बधाई पंकज तिवारी को दी है।

Back to top button