छत्तीसगढ़कोरबादुनियादेशनई दिल्लीपेण्ड्रा-मरवाहीबिलासपुरमध्य प्रदेशमुंगेलीराजस्थानरायपुरलखनऊ/उत्तरप्रदेशहिमाचल प्रदेश

शेयर बाजार के लिए निराशाजनक रहा हफ्ते का आखिरी दिन

बिजनेस न्यूज। भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन निराशाजनक रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ और निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार में यह गिरावट देखने को मिली। कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 22.71 अंकों की तेजी के साथ 59,655 अंकों पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 0.40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार के ट्रेड में आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मीडिया, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस के सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। जबकि बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही।

इन शेयरों में रही गिरावट

शुक्रवार के ट्रेड में आईटीसी 1.99 फीसदी , टीसीएस 1.84 फीसदी, विप्रो 1.42 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.27 फीसदी, एचसीएल टेक 1.09 फीसदी, एचडीएफसी 0.64 फीसदी , कोटक महिंद्रा 0.51 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.44 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। जबकि टेक महिंद्रा 2.26 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.86 फीसदी, टाटा स्टील 1.71 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भी निवेशकों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन घटकर 264.97 लाख करोड़ पर आ गया जो गुरुवार को 265.40 लाख करोड़ रहा था। यानी शुक्रवार के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 43000 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

Back to top button