पेण्ड्रा-मरवाही

अनाज बैंक प्रारंभ : दानदाताओं में उत्साह, महंत की अपील से हो पाया संभव

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अपील और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के प्रयास से जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के मरवाही ब्लॉक में आज अनाज बैंक का शुभारंभ किया गया। अनाज बैंक की स्थापना स्थानीय कांग्रेस भवन में की गई है। जहां पर आज विभिन्न कांग्रेस कार्यकर्ता व समाजसेवियों ने अनाज दान किया व 60 गरीब परिवारों को अनाज का वितरण भी किया गया।

क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद ज्योत्सना महन्त के अपील पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अनाज बैंक की स्थापना की जा रही है। ताकि जरूरतमंद परिवार को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा सके। ज्ञात हो कि गौरेला व पेंड्रा में पहले ही अनाज बैंक की स्थापना हो चुकी है। आज मरवाही में भी कांग्रेसियों द्वारा इसकी स्थापना की गई।

मरवाही में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के अपील पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज गुप्ता के उपस्थिति में मरवाही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अनाज बैंक की स्थापना की गई।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री नारायण शर्मा, कोरबा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, मरवाही जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, अजय राय उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही, हरीश राय सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, बेचू सिंह अहिरेश, कौशिल्या ओत्तावि, दया वाकरे, नारायण श्रीवास, राजेन्द्र ताम्रकार सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, अनिल गुप्ता, मालती वाकरे,प्रफुल्ल प्रकाश, सहित सभी निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। मरवाही में ग्रामीण अनाज बैंक का आज सुभारम्भ होते ही सैकड़ो गरीब ग्रामीणों को (7 किलो चावल, आधा किलो दाल,1किलो आलू, एक किलो आटा) प्रति पैकेट प्रति नग वितरण करना भी प्रारंभ हो गया।

अनाज बैंक में आज जिन्होंने दान दिया। उनमें हरीश राय 1 क्विंटल चावल, नारायण शर्मा 50 किलो चावल, कामता गुप्ता 2 क्विंटल चावल, संदीप गुप्ता 2 क्विंटल चावल, अनिल गुप्ता 1 क्विंटल चावल, दिलीप केडिया 3 क्विंटल चावल, भानू कौशिल्या ओत्तावि 1क्विंटल चावल, राकेश मसीह 50 किलो चावल,जमुना गुप्ता 50 किलो चावल।

Back to top button