पेण्ड्रा-मरवाही

माला-माल महिला बाल विकास विभाग कहीं कार्यकर्ताओं को कुपोषित न कर दे

मरवाही (अनुपम शुक्ला) । नवीन जिला बनने के बाद भी अधिकारियों में मनमानी अभी चल ही रही है। मामला मरवाही के महिला व बाल विकास विभाग की है। जहाँ कुपोषण के संबंध में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन स्थानीय कार्यालय के पास रखी गई थी।

अव्यवस्था का आलम यह था कि आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बैठने के लिये कुर्सी तो क्या दर्री तक नसीब नहीं हुई और जमीन पर ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं की बैठक घण्टों तक ली जा रही थी। सोचनीय बात यह है कि जिन आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ऊपर नवनिहालों के बचपन संवारने व शैक्षिक व सामाजिक नींव मजबूत करने का महत्वपूर्ण जिम्मा रहता है ऐसे में उन्हें जमीन पर बैठा कर मीटिंग लेना कहां तक उचित है। क्या महिला व बाल विकास विभाग की हालत इतनी दयनीय है कि अपने कर्मचारियों के लिये कुर्सी व दर्री तक कि व्यवस्था नहीं कर पा रही है।

कल जहाँ एक ओर कांग्रेस, जोगी कांग्रेस व भाजपा के सभी नेता जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन मे मौजूद रहे। वहीं कुछ कदम की दूरी पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मीटिंग महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जमीन पर बैठाकर ली जा रही थी।

Back to top button