पेण्ड्रा-मरवाही

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मरवाही में स्वीकृत विकास कार्यों की अजीत जोगी को विवरण समेत दी जानकारी

पीपरडोल पर पुल निर्माण के लिए ढाई करोड़ मंजूर, लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। छत्तीसगढ़ के गृह व लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मरवाही विधायक व प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को पत्र लिखकर उनके विधानसभा क्षेत्र मरवाही में भूपेश सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग के मुख्य बजट 2020-21 में सम्मलित कार्य व प्रावधानित राशि का विवरण सहित जानकारी भेजी गई है।

पत्र के अनुसार मरवाही विधानसभा अंतर्गत ग्राम गोरखपुर में रेलवे ओवरब्रीज निर्माण के लिए डेढ़ करोड़, बसंतपुर अमरपुर पेंड्रा मार्ग का मजबूती व चौड़ीकरण 8 किमी हेतु 550 लाख रुपए, ग्राम बसंतपुर से बस्तिबगरा आमगांव तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण लगभग 34 किमी 550 लाख रुपए, पेंड्रा से मरवाही मुख्यमार्ग का डामरीकरण व उन्नयिकरण 40 किमी के लिए 550 लाख रुपए, ग्राम बसंतपुर नवागांव भाड़ी मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण पुलिया सहित 5 किमी के लिए 340 लाख रुपए, धनपुर से पीपरडोल के पास सोन नदी पर पुल निर्माण 250 लाख रुपए, पेंड्रा से चिरमिरी मार्ग का नवीनीकरण व उन्नयिकरण 60 किमी राशि लगभग 130 लाख रुपए इस वर्ष के बजट में प्रावधान किया गया है।

इस प्रकार मरवाही क्षेत्र के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा कुल 7 कार्यों हेतु कुल 3870 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शीघ्र ही इन सभी कार्यों को प्रारंभ करने की कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी। ताकि लोकहित के ये सभी कार्य जल्दी पूरा हो सके।

Back to top button