पेण्ड्रा-मरवाही

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान सहित प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने किया गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का दौरा

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश में राज्य के हर जिले में कांग्रेस कमेटी द्वारा अनाज बैंक संचालित है। इसी निर्देश के तहत जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा भी अनाज बैंक संचालित किया जा रहा है और इसके माध्यम से जरूरतमन्द लोगों को अनाज वितरण लगातार किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर कल प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी अटल श्रीवास्तव व बिलासपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर रहे। मरवाही आये अपने इस दौरे में उन्होंने पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे अनाज बैंक व मास्क वितरण का अवलोकन किया। ज्ञात हो कि जिले के तीनों विकासखण्ड में अनाज बैंक के माध्यम से सैकड़ों गरीब परिवारों को रोजाना अनाज सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है। संकट की इस घड़ी में गरीब परिवारों के लिये यह अनाज बैंक उनके पोषण का प्रमुख केंद्र है। इस दौरे में जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया।

……जिला पंचायत अध्यक्ष सहित प्रदेश कांग्रेस के नेताओं द्वारा गौरेला, पेंड्रा व मरवाही ब्लाक का किया गया निरीक्षण…..

उक्त दोनों नेताओं के द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही में संचालित अनाज बैंक की सराहना की गई और इसे लॉक डाउन तक जारी रखने की बात कही। इस दौरे पर उक्त दोनों नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व रायगढ़ जिले के प्रभारी उत्तम वासुदेव, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, बिलासपुर कांग्रेस नेता प्रमोद नायक, महेश दुबे टाटा महराज, जिला पंचायत बिलासपुर के उपाध्यक्ष हेमकुंवर श्याम, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों, जनपद पंचायत मरवाही के अध्यक्ष प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, जिला महामंत्री नारायण शर्मा, सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह, राजेन्द्र ताम्रकर, नारायण श्रीवास, बेचू अहिरेश व हरीश राय, महिला कांग्रेस से कृष्णा पटेल, कौशिल्या ओटावी, ओमबती पेन्द्रों आदि नेता उपस्थित थे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले में लगभग 162 क्विंटल चावल व अन्य खाद्य सामग्री तथा साबुन जरूरतमंद लोगों को दी जा चुकी है।

Back to top button