छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

विधानसभा चुनाव के ल्रिए रोडमैप तैयार करने में जुटे मंत्री जयसिंह अग्रवाल

मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज जिले के दौरे में हैं। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेंड्रा होते हुए मरवाही क्षेत्र के ग्राम शेखवा, गुलिडाँड़, मरवाही व लोहारी में ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों की राजस्व व अन्य समस्याओं के संबंध में आये हुए आवेदनों पर तत्काल निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस चाय की चौपाल के द्वारा ग्रामीणों के समस्याओं का त्वरित निदान हेतु अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि यहाँ लोगों की समस्याएं बनी हुई है। पूर्ववर्ती विधायकों ने यहाँ की समस्याओं के बारे में ध्यान नहीं दिया। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल लोहारी के बाद ग्राम कछार के सरपंच सुदर्शन सिंह पोटताम के यहाँ खाना खाकर  ग्राम टिकठी के लिए रवाना हुए। टिकठी में भी ग्रामीणों से रूबरू होकर बरौर गांव गए वहां मंदिर दर्शन कर वे चनाडोगरी में ग्रामीणों से रूबरू हुए।चनाडोगरी के बाद मंत्री जी परासी व चंगरी गांव भी गए।वहाँ से आने के बाद प्रभारी मंत्री  रात में मरवाही रेस्टहाउस में विश्राम करेंगे।

इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उत्तमवसुदेव ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमति भानु, ओमबति पेन्द्रो, जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता गुलाब राज, प्रमोद परस्ते, नरेंद्र राय, महामंत्री नारायण शर्मा, हरीश राय, अजित श्याम, दया वाकरे, बेचू अहिरेश, राकेश मसीह, राजेन्द्र ताम्रकार, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, ओमप्रकाश बंका, महेंद्र शुक्ला, शुभम मिश्रा, अनिल गुप्ता, बगरार सरपंच अमोल सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्त उपस्थित रहे।

ग्राम गुलिडांड में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष स्थानीय कार्यक्रम में कोटा विधायक प्रतिनिधि व जेसीसी नेता ओमप्रकाश बंका सहित 9 जेसीसी नेताओ ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। वहीं ग्राम टिकठी के सरपंच व जोगी कांग्रेस के आदिवासी नेता उदयभान सिंह मरावी ने भी जयसिंह अग्रवाल के सामने कांग्रेस का दामन थाम लिया।अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के तत्काल निराकरण के साथ ही ग्रामीणों से भी घुलमिल रहे हैं प्रभारी मंत्री।

Back to top button