छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

वीरेंद्र बघेल ने कहा- मरवाही चुनाव विकास के मुद्दे में लड़ा जाएगा ना कि इमोशनल ड्रामा में …

मरवाही। विकास का तात्पर्य है सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक संरचना, संस्थाओं, सेवाओं की बढ़ती क्षमता जो संसाधनों का उपयोग इस प्रकार से कर सके ताकि जीवन स्तर में अनुकूल परिवर्तन आये। आज मरवाही और ये सम्पूर्ण जिला बदल रहा है जिला बनने के बाद लोगों की सोच में परिवर्तन आया है लोग अपने गांव शहर जिला को विकसित देखना चाहते है पर कुछ लोग ये चुनाव इमोशनल मूवी के तरह नाटकीय रूपांतरण कर रहे हैं।

आज इतने वर्षों में लोगों की सोच बदल रही है लोग अच्छे सड़क अच्छी स्कूल पानी बिजली के बारे में सोचना चाहते है ना कि इमोशनल ड्रामा के बारे में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार और जिले के प्रभारी मंत्री राजस्व जय सिंह अग्रवाल के नेतृत्व में आज मरवाही विधानसभा में चाय चौपाल के माध्यम से राशनकार्ड, पेंशन, आवास, वन अधिकार पट्टा और राजस्व मामलों का निपटारा चाय चौपाल के माध्यम से हुआ है।

332 करोड़ के कार्य स्वीकृत हैं। आज मरवाही विकास कर रहा है। जिला बनने के बाद निरंतर बड़े कार्य हो रहे है। जैसे sdm आफिस, sdop आफिस, 4 तहसील खुलना, 4 सब स्टेशन और दो इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलना, आदिवासी जिला मरवाही का नगर पंचायत बनना पर। मरवाही विधानसभा अब विकसित हो रहा जिससे लोगों को बहुत पीड़ा हो रहा है क्योंकि उनको लगता है अगर ये विकसित सम्पन्न हो जाएगा तो लोग फिर आदिवासी गुमराह कैसे होंगे।

Back to top button