पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही स्वास्थ्य केंद्र को मिली एम्बुलेंस, पहले शुभम और फिर कलेक्टर – एसपी ने दिखाई हरी झंडी

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। सरकार से मिली एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाने के लिए ऐसे आपा-धापी मचा कि जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो सुबह 9 बजे ही झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। जब अधिकारियों को एम्बुलेंस मिलने की जानकारी हुई तो कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारी और कांग्रेस के नेता इकट्‌ठा हुए, फोटो खिंचवाए और इस एम्बुलेंस को मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंप दिया।

खबर मरवाही की है जहां अभी कुछ दिन पूर्व युवा कांग्रेस के नेता और जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात करके उनसे मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिये एक एम्बुलेंस व एक महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्त की मांग की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए तत्काल मरवाही को एम्बुलेंस दिए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एम्बुलेंस तैयार करने का आर्डर हो गया और महज 10 दिनों में ही एक एम्बुलेंस मरवाही के लिए रवाना किया गया और यह कल रात में ही दिल्ली से मरवाही पहुंची।

इस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाने को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक उत्सुक नजर आए। एम्बुलेंस रायपुर से रवाना किया गया तब शुभम पेंद्रों का नाम बताया गया था कि इस एम्बुलेंस को उनके तक पहुंचाना है। जाहिर है हरी झंडी दिखाने का पहला हक शुभम पेंद्रों का बनता था और उन्होंने सुबह 9 बजे ही हरी झंडी दिखा दी। इस बात की जानकारी कांग्रेस के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तब इसे फिर से एम्बुलेंस को साफ करवाया गया। सजाया गया और फिर कलेक्टर सहित पूरा प्रशासनिक अमला ने दोपहर में इसे हरी झंडी दिखाकर मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को समर्पित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर शिखा राजपूत, एसपी सूरज परिहार, डिप्टी कलेक्टर डिगेश पटेल, मरवाही तहसीलदार सुनील अग्रवाल, मरवाही बीएमओ केके ध्रुव, मरवाही सीईओ महेश यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों, जनपद सदस्य आयुष मिश्रा सहित नेता व कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button