मुंगेली

बीजेपी नेताओं ने कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी कविता धुर्वे के प्रति जताया आभार

मुंगेली {अजीत यादव} । कुछ जगहों पर लोगों के द्वारा डाक्टर और पुलिस पर भले ही पत्थर व डंडे बरसाए जा रहे हो लेकिन आमतौर पर पूरा भारत लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मियों के समर्पण और प्रयास के आगे नतमस्तक है। प्रधानमंत्री ने भी कोरोना वॉरियर्स की प्रशंसा करते हुए पूरे देश से आह्वान किया था कि वे भी पुलिसकर्मियों का सम्मान करें।

इसी प्रयास में मुंगेली भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, सुनील पाठक राणा प्रताप सिंह, संतोषी नागरे दीनानाथ केशरवानी, मुकेश रोहरा प्रदीप पांडे और सरदार पटेल वार्ड पोलिंग बूथ 86 के कार्यकर्ताओं ने मुंगेली में नव पदस्थ थाना प्रभारी कविता ध्रुव और सभी पुलिसकर्मियों के प्रति आभार जताया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी कोरोना वॉरियर्स मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में मोर्चे पर सबसे आगे खड़े हैं। उनके साहस, निस्वार्थ सेवा और दृढ़ निश्चय से ही भारत इस विषम परिस्थितियों में भी सही रास्ते पर कायम है।

स्वयं की फिक्र ना करते हुए जिस तरह सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल, बैंक कर्मचारी और सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी दिन रात सेवा कर रहे हैं उसकी तुलना युद्ध जैसी परिस्थितियों से की जा सकती है, इसीलिए इस कर्तव्यनिष्ठा के प्रति भाजपा नेताओं ने आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि उनके प्रयास से जल्द ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजय हासिल होगी। अपनी भावनाओं को भाजपा नेताओं ने एक पत्र के माध्यम से मुंगेली कोतवाली थाना प्रभारी कविता ध्रुव और उनके मातहत सभी पुलिसकर्मियों को प्रेषित किया है।

Back to top button