पेण्ड्रा-मरवाही

कटघोरा को लेकन जिला प्रशासन अलर्ट, कोरबा मार्ग सील

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। कोरबा जिला अंतर्गत कटघोरा का कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हांकन किया गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से सबंधित सभी मामले अब केवल कटघोरा के ही हैं। ऐसे में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से लगे कोरबा जिले के पसान व कटघोरा के मुख्यमार्ग को पहले से जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था। जिससे मुख्यमार्ग पर लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध है।

मुख्य मार्ग के अतिरिक्त अन्य प्रमुख वैकल्पिक मार्गों को भी अब एक एक करके सील किया जा रहा है। मरवाही क्षेत्र के सेमरदर्री गांव से ऐसे ही कई वैकल्पिक मार्ग पसान व कटघोरा के लिए जाते हैं। जिनसे कई लोग चोरी छिपे उक्त मार्गों से जाते थे। ऐसे में कोरोना वायरस के सम्भावित संक्रमण को देखते हुए शिकायत मिलने पर मरवाही थाना प्रभारी सुनील कुर्रे अपने दल बल के साथ सेमरदर्री गांव पहुंचे।

उन्होंने नाका से पसान की ओर जाने वाले रास्ते को पोखरीडाड के पास सील करवा दिया। इसी प्रकार बगहिया टोला सेमरदर्री से पसान कटघोरा की ओर जाने वाले मार्ग को भी उन्होंने सील करवा दिया। इसी तरह भाटाटिकरा सेमरदर्री से पसान मार्ग व भाटाटिकरा -अमजर मार्ग सेमरदर्री को भी पूर्णतः बंद कर सील कर दिया गया।

सील करने के साथ ही कोरबा जिले में किसी भी प्रकार के आवागमन पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने की बात कही। इस कार्य मे मरवाही थाना प्रभारी सुनील कुर्रे, प्रधान मुंसी हरनारायण पाठक, आरक्षक सतपुरन जांगड़े सहित अन्य कर्मचारी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button