पेण्ड्रा-मरवाही

बगरार सरपंच ने किया गांव को लॉक डाउन

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रधानमंत्री ने 21 दिन का लॉकडाऊन संपूर्ण भारत में लागू कर दिया है तो वहीं छत्तीसगढ़ शासन भी इसे लेकर गंभीर है। स्थानीय जिला प्रशाशन ने यहां धारा 144 लगा रखी है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि सभी विभाग इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे प्रमुख कड़ी के रूप में हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाऊन को सफल बनाने की अपील भी की गई है। लॉकडाऊन को सफल बनाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की भी पैनी नजर है। अब स्थानीय ग्रामीण स्तर पर भी इस लॉकडाऊन को सफल बनाने के लिए तैयारी की गई है।

खबर मरवाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगरार की है जहां ग्राम पंचायत के सरपंच अमोल सिंह पोट्ठाम ने पूरे गांव को लॉकडाऊन कर दिया है। उन्होंने बकायदा गांव के मुख्यमार्ग पर बेरियर लगा दिया गया है, जहां बैठकर गांव के अंदर व बाहर जाने वालों की एंट्री हो रही है। बिना किसी आवश्यक काम के किसी को भी न तो गांव के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है और न ही गांव से बाहर जाने दिया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने गांव में पलायन से आ रहे मजदूरों की अलग से आधतन रजिस्टर भी बनवाई है और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार उन्हें होमक्वाइन्टर कराया जा रहा है। इसके साथ ही गांवों में घूमने, एक जगह इकट्ठा रहने की भी पूर्णतः मनाही है।

Back to top button