पेण्ड्रा-मरवाही

अजीत जोगी ने कहा- नगरीय निकाय चुनाव हम दमदारी से लड़ेंगे

जिला पंचायत के लिए बूँदकुवार, प्रताप भानू, अजीत पेंद्रो, देवकी ओट्‌टी की दावेदारी

पेंड्रा-मरवाही। पूर्व मुख्यमंत्री और जोगी कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव हम पूरी दमदारी के साथ लड़ेंगे। प्रत्याशी चयन का कार्य चल रहा है। पार्षद चुनाव लड़ने के लिए कई स्थानों में अधिक दावेदार हैं इससे साफ है कि जोगी कांग्रेस की ओर लोगों का झुकाव है और नगरीय चुनाव में हमें अच्छी सफलता मिलेगी।

नगरीय चुनाव को लेकर दिल्ली बुलेटिन से खास बातचीत में अजीत जोगी ने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों की भीड़ है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगरीय निकाय चुनाव के प्रति मतदाताओं का रूझान जोगी कांग्रेस की ओर है। कांग्रेस के वादा खिलाफी से लोगों का एक साल के भीतर ही मोह भंग हो गया है। भाजपा लोकसभा चुनाव भले ही जीत ली लेकिन उनके कार्यकर्ता अभी भी हार के सदमे से बाहर नहीं निकले हैं। जोगी कांग्रेस को विकल्प के रूप में लोग देख रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव को हम पूरी गंभीरता से लड़ेंगे।

नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव भी होना है। इस चुनाव की तैयारी भी जोगी कांग्रेस के लोग साथ-साथ कर रहे हैं। इस संबंध में अजीत जोगी का कहना है कि पंचायतों में जहाँ एक से ज्यादा उम्मीदवार होंगे आपस में बैठकर वो लोग ही तय कर लेंगे।

पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टी के दावेदारों की सक्रियता भी अब बढ़ती जा रही है। पिछले पंचायत चुनाव में जहाँ अजित जोगी कांग्रेस पार्टी  के प्रमुख नेताओं में एक थे तो वहीं अब समीकरण पूरी तरह से बदल गया गया है। अजित जोगी के नयी पार्टी बनाने के बाद ये उनकी पार्टी का यह पहला नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव होगा। इसलिए जोगी कांग्रेस पूरे दमखम के साथ इस चुनाव को लड़ना चाहती है। यही कारण है कि जोगी कांग्रेस अब अपने गढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिला पंचायत सदस्यों के चुनावों में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। शायद इसलिए ही इस नवगठित जिले के जिला पंचायत क्षेत्रों में जोगी कांग्रेस के दिग्गज क्षेत्रीय नेता इस बार मैदान में उतरेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार गौरेला से जोगी कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजित सिंह पेन्द्रों जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं पेंड्रा से जिला पंचायत सदस्य के लिए जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेत्री व कुदरी की पूर्व सरपंच श्रीमती चंदा बाई  अथवा श्रीमती जयश्री (विशेषरा) जैसे नमो की चर्चा जोरों पर है। वहीं  दक्षिण मरवाही से जिला पंचायत  सदस्य के लिए वर्तमान जनपद अध्यक्ष मरवाही श्रीमती देवकी ओट्टी का नाम सबसे आगे है तो वहीं जोगी कांग्रेस की सबसे दिलचस्प दावेदारी उत्तर मरवाही में जिला पंचायत सदस्य के लिए है। जहाँ जोगी कांग्रेस के दो दिग्गज आदिवासी नेता व नेत्री एक ही सीट से ताल ठोंकने की तैयारी में हैं। उत्तर मरवाही के इस जिला पंचायत सदस्य के लिये एक ओर जहां जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रताप भानु अपनी तैयारी बना रहे हैं तो वहीं जोगी कांग्रेस के खास सिपहसालार व पूर्व जिला जनपद सदस्या श्रीमती बूँदकुवार मास्को भी इसी सीट से दावेदारी कर रही हैं। जोगी कांग्रेस के इन दोनों दिग्गजों के उत्तर मरवाही से लड़ने का खास कारण भी हैं। असल में दोनों का गृह ग्राम व क्षेत्र उत्तर मरवाही ही है दोनों का कार्य क्षेत्र भी यही रहा है और  अजित जोगी का सर्वाधिक प्रभाव भी इसी क्षेत्र में है। इसलिए दोनों दावेदार  जोर आजमाइश इस क्षेत्र में करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button