पेण्ड्रा-मरवाही

प्रताप भानु ने शुरू किया धुआंधार जनसंपर्क अभियान

मरवाही। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे प्रत्यासियों का चुनाव प्रचार अभियान भी तेज होते जा रहा है। सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में अपने अपने प्रचार प्रसार में उतर गए हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला उत्तर मरवाही के क्षेत्र क्रमांक 21 से जिला पंचायत सदस्य के  सशक्त उम्मीदवार व जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप भानु का। इस चुनावी बयार में वे अपने सघन जनसम्पर्क में गांवों व गलियों में निकल गये हैं।

सहज, सरल, स्वच्छ व मिलनसार छवि के धनी प्रताप भानु का क्षेत्र में काफी दबदबा है। मरवाही क्षेत्र में उनकी गिनती जोगी परिवार के सबसे करीबी लोगों में होती है। ऐसे में अजित जोगी के आशीर्वाद के साथ साथ उन्हें जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। वे मरवाही क्षेत्र के प्रमुख आदिवासी नेताओं में से एक है।

ज्ञात हो कि प्रताप भानु भैना समाज से आते हैं। वे भैना समाज के क्षेत्रीय मुखिया भी हैं। ऐसे में उनके निर्वाचन क्षेत्र के 5000 से अधिक भैना वोटरों पर उनकी जबरदस्त पैठ भी है। इसके साथ ही वे सेमरदर्री गांव के लगातार 20 वर्षों से सरपंच हैं। वे पूर्व में भी इसी क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 6000 से अधिक मतों से जिला पंचायत का चुनाव भी जीत चुके हैं। जिला पंचायत सदस्य के रूप में उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्य भी करवाये। उन्होंने यहाँ की क्षेत्रीय समस्याओं को भी जिला पंचायत में प्रमुखता से उठाया। यही कारण है कि अन्य पार्टी के नेता भी उनका भरपूर सम्मान करते हैं और कुछ तो दबी जुबान में उनका समर्थन भी कर रहे हैं।

अपने  सघन जनसम्पर्क में प्रताप भानु सेमरदर्री, भरीडाड़, दनीकुंडी,करगी, गुल्ली डाड़, कुम्हारी, मरवाही, लोहरी, चंगेरी, परासी, चंगेरी, टिकठी,बरौर, उसाड, बेलझिरिया सहित 2 दर्ज़न से अधिक गावों में डोर टू डोर सम्पर्क कर चुके हैं। इस जनसम्पर्क में उनके साथ जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल भी भरपूर सहयोग दे रहे हैं। प्रचार अभियान के दौरान प्रताप सिंह भानु को गावों में अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है। लोगों से मिल रही अपार जनसमर्थन से प्रताप भानु अपनी जीत के प्रति काफी अश्वस्त हैं।

Back to top button