छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

अजित जोगी के गांव जोगीसार में जयसिंह अग्रवाल की हुंकार : कहा मरवाही सहित पूरे जिले का विकास अब हो रहा ….

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने दो दिवसीय दौरे में पेंड्रा पहुँचे। मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा से सीधे अजित जोगी के पैतृक गांव जोगीसार पहुंचे। जोगीसार में उन्होंने सौर ऊर्जा चलित नलजल योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इस नवीन जिले के हर एक गाँव का विकास अब तेज गति से होगा।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मरवाही विधानसभा के अंतिम छोर में स्थित गांवों का भी अब कायाकल्प करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मरवाही विधासभा सहित जिले में सैकड़ों करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जा चुका है और सैकड़ो करोड़ रुपये के डामरीकृत सड़क निर्माण,नवीनीकरण व पुल पुलिया आदि की निविदाएं भी लग गई हैं। बहुत से निविदायें खुल भी गई हैं। जिनमे बहुत से कार्य चालू भी हो गये है। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को हम राज्य का अग्रणी जिला बनाएंगे। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि आगे भी इस जिले में विकास की गंगा इसी तरह अविरल बहती रहेगी।

चाय चौपाल के विषय मे मंत्री ने कहा कि हम लोग 90 प्रतिशत कार्य जैसे राशन कार्ड, पेंशन, राजस्व व अन्य समस्याओं व मांगों के संबन्ध में निराकरण कर दिया गया है जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल अजित जोगी के पैतृक गांव जोगीसार में 22 लाख रुपये के सौर चलित नलजल योजना का सुभारम्भ करते हुए मरवाही क्षेत्र की जनता को यह संदेश भी देने की कोशिश की कि 20 साल से मरवाही विधानसभा का नेतृत्व करने वाले स्व अजित जोगी के गांव में विकास नही पहुँचा है तो मरवाही विधासभा के बाकी गांवो का क्या हाल रहा होगा? अपनी इसी संदेश को जन जन तक पहुचाने के लिए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जोगीसार में करोड़ो रुपयों के विकास कार्यो की सौगात दी।

कार्यक्रम में मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अलावा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उत्तम वसुदेव,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता गुलाब सिंह,प्रमोद परस्ते,अजित श्याम,प्रशांत श्रीवास,अमोल पाठक,बेचू अहिरेश,प्रताप मरावी, अजय राय,ममता पैकरा,आशा मरावी,गजमति भानु,जेलेश सिंह,रमेश साहू,जीवन सिंह राठौर ,ओमप्रकाश बंका, संतोष मलैया, शंकर पटेल,बाला कश्यप घनश्याम ठाकुर,अशोक शर्मा,जगदीश गुर्जर जैसे सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन व कार्यकर्ताओ के साथ गांव की महिलाएं व नागरिक उपस्थित थे।

Back to top button