छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

जिला पंचायत के कार्य व्हाट्सएप के माध्यम से होंगे स्वीकृत : अरुण सिंह

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में पेंड्रा पहुँचे। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि यहाँ के जनप्रतिनिधियों के कार्य व्हाट्सएप के माध्यम से ही स्वीकृत हो जाएंगे। इस बाबत जिला पंचायत सीईओ व एपीओ से भी चर्चा कर ली गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरुण ने कहा कि जिला पंचायत के कार्य अब व्हाट्सएप के माध्यम से स्वीकृत होंगे। उन्होंने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को हम 28वां जिला नही अपितु 1ला जिला बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे किसी को जिला पंचायत आने के जरूरत नही है।

उन्होंने उपस्थित सभी पंचो सरपंचों व जनपद तथा जिला पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के रोजगार मूलक व निर्माण कार्य की स्वीकृति व्हाट्सएप के माध्यम से दे दी जावेगी। उन्होंने कहा कि गौरेला पेंड्रा में विकास की गंगा भूपेश बघेल सरकार बहा रही है। हम सभी को जिला के रिटर्न् गिफ्ट के रूप में भूपेश बघेल को मरवाही विधानसभा के रूप में 70 वां सीट जीतकर दे।

Back to top button