छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला-मरवाही में हुआ कोरोना ब्लास्ट … प्रशाशन व स्वस्थ्य विभाग हरकत में

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एकसाथ 24 घण्टे में 30 से अधिक मामले आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कल ही गौरेला के टंगियामार में 15 कोरोना पॉज़िटिव केस,मरवाही में 6 तो गौरेला में 1 व पेंड्रा में मिले थे तो वही आज मरवाही के ग्राम परासी में 8 केस व निमधा में 2 केस की पुष्टि हुई है।

मरवाही में एक साथ इतने केस आने से प्रशासन सहित आम नागरिक में हड़कम मच गया है। वही स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। मरवाही के एसडीएम रवि सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सभी गांवो में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जहां केस निकल रहे हैं उस मोहल्ले विशेष में बेरिकेट्स कर सम्पर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयार है।लोगो से घरों में रहने,भीड़ भाड़ से बचने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने की अपील की जा रही है।

अमूनन कम गौरेला पेंड्रा मरवाही में अभी तक केस नहीं मिल रहा था। पर अभी कल से यहाँ भी कोरोना विस्फोट हो गया। अब जरूरत यहाँ भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Back to top button