पेण्ड्रा-मरवाही

जिला प्रशासन अब करोना पर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ करेगी कार्यवाही

गौरेला (आशुतोष दुबे)। एक तरफ करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोग अपने घरों में कैद हैं। वहीं शासन-प्रशासन युद्ध स्तर पर वायरस संक्रमण से बचने लगातार जनता को जागरुकता करने में जुटा हुआ है। पर कुछ अति उत्साही लोग अभी भी इसे हल्के में लेते हुए घरों से बाहर घूम रहे हैं तथा समूह बनाकर निर्देशों को मुँह चिढ़ा रहे हैं।

कर्फ्यू के दूसरे दिन जिला कलेक्टर शिखा राजपूत के साथ पूरा प्रशासनिक अमला कठोरता से नियम पालन करने को लेकर सख्त नजर आया। बाहर घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कार्यवाही की।

प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि भी पूरे प्रशासनिक अमले के साथ खड़ा नजर आया। पेंड्रा नगर अध्यक्ष राकेश जालान ने प्रशासन के साथ मिलकर कर्फ्यू के पालन के लिए पूर्ण सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया।

पेंड्रा नगर अध्यक्ष राकेश जालान ने जनता से अपील करते हुए सभी को अपने अपने घरों में बने रहने का संदेश देते हुए सतर्कता बरतने के लिए निवेदन किया है। उन्होंने जनता को लापरवाही ना करने तथा घरों में साफ सफाई रखने खानपान में शुद्धता रखने के साथ ही घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव दिनों दिन बढता जा रहा है तथा मनुष्यों के संपर्क में आने से यह बहुत तेजी से लोगों में फैल रहा है। प्रशासन इस बात से अवगत है कि नवीन जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही स्वास्थ्यगत दृष्टि से बहुत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। जब दुनिया के नंबर दो स्वास्थ सुविधा वाला देश इटली इस महामारी को नियंत्रित करने में कामयाब नहीं हुआ तो यदि इस क्षेत्र में यह संक्रमण फैला तो एक भीषण आपदा से हमें कोई नहीं बचा सकता।

इसी आपदा से बचने के लिए प्रशासन बहुत ही गंभीरता से एहतियातन कदम लगातार उठा रही है। क्षेत्र की जनता से बार बार अपील कर रही है कि किसी भी परिस्थिति में अपने घरों से बाहर ना निकलें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अब ये जनता के हाथों में है कि जनता अपना जीवन बचाने के लिए इन नियमों का कठोरता से पालन करे तथा सतर्क रहें।

Back to top button