पेण्ड्रा-मरवाही

जिले के 98 हजार से अधिक घरों में पहुंची गरीबों के घर मुफ्त चावल

पेंड्रा (अमित रजक)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के बीच गरीब परिवारों को भूपेश सरकार की दो माह का मुफ्त राशन प्रदान करने की योजना ने बड़ी राहत पहुंचाई है। उचित मूल्य दुकानों में राशन प्राप्त करने के लिए पहुंचे हितग्राहियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की व्यवस्था से उनको खाद्यान्न की कोई समस्या नहीं है।

कलेक्टर शिखा राजपूत के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन में सुविधा हेतु राशन दुकानों में चूने से मार्किंग की गई है।

जिले में सभी राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं द्वारा उचित मूल्य के दुकानों में राशन वितरण के समय एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जा रही है। जिले के मरवाही विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मसुरीखार में शासन द्वारा जारी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कुल 98 हजार 282 कार्डधारक है। जिनमें 27,457 अन्त्योदय, 296 निराश्रित, 128 अन्नपूर्णा, 37 नि:शक्तजन कार्ड धारक और 64880 प्राथमिकता कार्डधारक है। इसके अलावा 5484 सामान्य राशन कार्ड धारक है।

Back to top button