मध्य प्रदेश

सहायक सचिव को ₹3000 देने के बाद भी हितग्राही को लाभ नहीं ?

सहायक सचिव को ₹3000 देने के बाद भी हितग्राही को लाभ नहीं ?

 शिकायत पर सीईओ को छूट रहे पसीने आखिर क्यों,,,,,

मैहर
निशांत शुक्ला हमारे प्रतिनिधि को मिली जानकारी पर बताया कि ग्राम पंचायत बिहरा कला का सहायक सचिव इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है,उसकी जांच करने में जिले के बड़े से बड़े अधिकारियों के पसीने छूट रहे है,दरासल एक गरीब बेबश ने अपनी समस्या सुनाई है जिसे सहायक सचिव ने सरकारी योजना से वंचित रखा है.

मैहर में भाजपा नेता भले दंभ भरते हो हर व्यक्ति सरकार से सुखी है वही एक दुखी व्यक्ति का वीडियो कल सोसल मीडिया में वायरल हुआ था जिस पर जनपद सीईओ समेत किसी अधिकारी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई,सूत्र बताते है जवावदारो ने ठाना है अगर सहायक सचिव की इस लापरवाही पर हमने जांच बिठाकर कार्यवाही कर दी तो आगे लोग जागरूक होकर पंचायतो में गलत का विरोध करने लगेगे लोगो का मनोबल न बढ़े इस कारण जनपद मैहर सहायक सचिव को पाक साफ रखना चाहता है!

Back to top button