छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही में भाजपा कर सकती है अपने जिला अध्यक्ष की घोषणा

विष्णु देव् साय के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संगठन विस्तार पर जल्द लग सकती है मुहर

गौरेला (आशुतोष दुबे)। 10 फरवरी को जिला बनने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस जिले को संगठन जिला बना दिया है और कांग्रेस पार्टी ने यहाँ अपने जिला अध्यक्ष को घोषणा भी कर दी है। हालांकि इस मामले में जोगी कांग्रेस ने बहुत पहले ही बाजी मार ली थी और जोगी कांग्रेस के अस्तित्व में आने  के बाद ही गौरेला पेंड्रा मरवाही में अपने जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की घोषणा कर दी थी।

दोनों पार्टियों से इतर भाजपा अभी तक इस जिले में जिला अध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारियो की घोषणा नहीं कर पा रही है। हालांकि इसके पीछे कारण कोई बताने को तैयार नहीं है। अभी कुछ महीनों पहले ही भाजपा ने बिलासपुर जिले में जिला अध्यक्ष की घोषणा रामदेव कुमावत के नाम पर कर दी थी और उसी समय आशा यह भी था कि बिलासपुर के साथ साथ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा करेगी। पर ऐसा हुआ नहीं और इस जिले में भाजपा ने अपने संगठन का विस्तार नहीं किया और बिलासपुर से ही संगठन चलना उचित समझा। अब अजीत जोगी के निधन के बाद जबकि 6 माह के अंदर मरवाही विधानसभा का चुनाव होना है ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि भाजपा इस जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी जल्द ही अपने जिला अध्यक्ष की घोषणा करे।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के पसंद पर लग सकती है मुहर

ऐसे में गौरेला पेंड्रा मरवाही के कई भाजपा नेता इस पद के दावेदार हैं। इनमे प्रमुख रूप से गौरेला से कल्लू सिंह राजपूत,विष्णु अग्रवाल, बृजलाल राठौर, शंकर कवर, पेंड्रा से नीरज जैन, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, रामजी श्रीवास, राजकुमार वाधवानी, रितेश फ़र्मनिया, मरवाही से डॉ शिवप्रताप राय व युवा नेता आयुष मिश्रा प्रमुख दावेदार हैं। देखना यह है कि पार्टी इनमे से किस भाजपा नेता पर अपना दांव खेलती है।

Back to top button