पेण्ड्रा-मरवाही

ग्राम सिवनी से मधुकर द्विवेदी और उनके परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब, अधिकारी जुटे जांच में

पेंड्रा। मरवाही विकासखंड के ग्राम सिवनी में रहने वाले मधुकर द्विवेदी और उनके परिवार के सभी 9 लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब है। मधुकर का आरोप है कि ऐसा जानबूझकर करवाया गया है। वहीं तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूची से नाम कहां गया है इसकी जांच वे करवा रहे हैं, कल तक स्थिति साफ हो जाएगी।

ग्राम पंचायत चुनाव को अब मुश्किल से कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में हर कोई अपनी अपनी जोर आजमाइश में लगा है। पंचायत चुनाव का संवेदनशील होना आम बात है और इस चुनाव में हर कोई साम दाम दंड भेद के साथ चुनाव जीतने में लगा रहता है। लेकिन अगर किन्ही मतदाताओं का नाम ही मतदाता सूची से गायब कर दिया जाए तो इसको क्या कहेंगे? वो भी एक नही पूरे 9 लोगो का। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है ग्रामपंचायत सिवनी का जहा एक पत्रकार परिवार के सभी सदस्यों का नाम ही मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया है। जबकि मतदाता सूची से नाम काटने के निर्वाचन आयोग का प्रावधान कुछ और ही है। मतदाता सूची से 9 लोगो का नाम विलोपित होना अपने आप मे आश्चर्य है। इस संबंध में मधुकर द्विवेदी का कहना है कि सब कांग्रेसी नेताओं व जनपद के कर्मचारियों के मिली भगत से सब हो रहा है। पूरे क्षेत्र में व्यापक पैमाने में मतदाता सूची से नाम काटे गये हैं। हम इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से करेंगे।

तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए कहा कि आज ही इस संबंध में मौखिक रूप से शिकायत उनसे की गई। वे फाइल मंगवा रहे हैं और यह देखेंगे कि ऐसे कैसे हुआ है। मतदाता सूची से नाम ऐसे कटना नहीं चाहिए। कल तक स्थिति साफ हो जाएगा।

Back to top button