पेण्ड्रा-मरवाही

स्कूल परिसर में गुटका तम्बाकू की अवैध बिक्री, दुकानदार की दबंगई

पेण्ड्रा। शासन का स्पष्ट रूप से निर्देश है शाला परिसर में किसी प्रकार से मादक पदार्थ की बिक्री ना की जाये और ना ही ऐसे दुकान संचालित किये जायें जो अवैध हों। लेकिन मरवाही विकासखण्ड के अन्तर्गत एक ऐसा विद्यालय जहाँ पिछले 3 महीने से विद्यालय से लगे हुए परिसर में अवैध रूप गुटका तम्बाकू की बिक्री की जा रही है तथा दुकान की आड़ में ढाबा संचालित किया जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन का नजर इस ओर नहीं पड़ी दिलचस्प बात यह है कि परिसर में इस प्रकार खुले आम गुटका तम्बाकू की बिक्री किये जाने पर भी स्कूल के प्रधापन पाठक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया और ना ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।

यह मामला मरवाही विकासखण्ड के रुमगा संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरावास (सेखवा) का है जहाँ खुलेआम अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है। एक फोटो के माध्यम से अधिकारियों तक बात पहुँचने पर बी.ई.ओ.कार्यालय द्वारा संकुल के  सीएसी रामशरण किरण और संकुल प्रभारी त्रिलोक सलाम को निरीक्षण हेतु भेजा गया जिस पर आवश्यक निरीक्षण करते हुए सरपंच सचिव को एक पत्र के माध्यम से शासकीय परिसर में संचालित गुटका तम्बाकू की अवैध दुकान को हटवाने हेतु लिखा गया है और एस.डी.एम. पेंड्रारोड व बी.ई.ओ. मरवाही की ओर प्रतिलिपि प्रेषित किया गया है।

गौरतलब है कि इस अवैध दुकान को हटवाने एवं मादक पदार्थो की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए भूतपूर्व सरपंच इतवार सिंह दुकान संचालक को दो बार मना भी कर चुके हैं लेकिन दुकान संचालक के दंबगई के आगे सरपंच को चुप्पी साधनी पड़ी सरपंची चुनाव के कारण मामले को दबाते नजर आये और समस्या जस की तस बनी हुई है जब सरपंच का संचालक के आगे कोई वैल्यू ही नहीं है तो इस स्थिति में पत्र लिखकर सरपंच से हटवाने की बात कहते हुये टालने का प्रयास ही हो सकता है।अब इस ओर अधिकारियों का ध्यान जाता है या फिर कागजी कार्यवाही तक ही सिमटकर रह जाता है।

Back to top button