कोरबा

कटघोरा मस्जिद में 16 जमातियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । जिले के कटघोरा के मस्जिद में ठहरे 16 जमातियों के खिलाफ कटघोरा पुलिस ने जानकारी छुपाने का मामला दर्ज किया है। सभी महाराष्ट्र के कामठी के रहने वाले हैं। 2 मार्च को 12 व 28 मार्च को 4 जमातिए कटघोरा पहुंचे थे। प्रशासन को 23 मार्च को इसकी जानकारी लगी।

जमातियों में शामिल एक 16 साल के किशोर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। उसका उपचार एम्स रायपुर में चल रहा। कटघोरा बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर की शिकायत पर पुलिस ने जमातियों के प्रमुख मोहमद अनवर कमाल सहित सभी 16 जमातियों के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 34 महामारी अधिनियम 1897 (3) पंजीबद्ध किया है।

सभी पर आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग को भ्रामक जानकारी दी और समुदाय को एकत्रित कर नमाज़ कराया। केवल एक जमाती 6 मार्च को निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में शामिल होने के बाद कटघोरा वापस लौटा था। हालांकि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है।

दूसरी ओर प्रशासन ने वायरस के खतरे को देखते हुए कटघोरा नगर की तरफ आने-जाने वाले तीन मुख्य रास्तों और नगर के भीतर के तीन रास्तों को बंद कर दिया गया है। पांच से ज्यादा पेट्रोलिंग पार्टी निगरानी कर रही है। आवाजाही करने वालों की सख्त जांच की जा रही है।

यहां दो दिन पहले एक किशोर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। वह महाराष्ट्र के नागपुर कामठी का निवासी है, जो नई दिल्ली तब्लीकी जमात में शामिल होकर अपने कई साथियों के साथ कटघोरा लौटा था। सूचना के बाद प्रशासन ने संबंधितों को स्थानीय स्तर पर निगरानी में रखा था। 2 अप्रैल को भेजे गए सैंपलकी रिपोर्ट आई तो यहां हड़कंप मच गया।

प्रशासन ने इसके बाद भी पुरानी बस्ती क्षेत्र को सील कर दिया था। ऊपर से मिले निर्देश के आधार पर आज कोरबा रोड में जेंजरा, बिलासपुर रोड में टोनी ढाबा और अंबिकापुर रोड में महामाया फ्यूल्स के पास रास्ते सील कर दिए गए। टीआई रघुनंदन शर्मा ने बताया कि एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, सीएमओ सहित 35 पुलिस कर्मियों के द्वारा सभी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों से इन रास्तों में आना जाना करने वालों की जांच मौके पर जारी है।

Back to top button