छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला 16 व 17 सितम्बर को रहेंगे जिले के दौरे में …

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला का दौर गौरेला पेंड्रा मरवाही सहित मुंगेली, कोरबा व बिलासपुर जिले में होने वाला है। अपने इस दौरे में वे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के “पढ़ाई तुहार द्वार” जैसे अन्य महत्वपूर्व योजनाओं जो विद्यालयों में चलायी जा रही हैं। उनका निरीक्षण कर अधिकारियों से इसकी समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे जिलों में प्रस्तावित अंग्रेजी मीडियम स्कूलों का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार डॉ आलोक शुक्ला 16 सितम्बर को रायपुर से मुंगेली के लिये प्रस्थान करेंगे। मुंगेली जिले के शैक्षिक निरीक्षण के बाद वे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दौरे में रहेंगे। गौरेला पेंड्रा मरवाही में चल रही शैक्षिक गतिविधियों के अवलोकन व इंग्लिश मीडियम स्कूल के निरीक्षण के साथ ही वे अधिकारियों से चर्चा/ बैठक उपरांत उसी दिन कोरबा प्रस्थान करेंगे। कोरबा में रात्रि विश्राम के बाद वे अगली सुबह 17 सितम्बर को कोरबा जिला भ्रमण के बाद बिलासपुर जाएंगे। बिलासपुर में विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर  रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Back to top button