पेण्ड्रा-मरवाही

टाई में भी भाजपा को फायदा, पेंड्रा में त्रिशंकु

पेंड्रा/गौरेला। नगर पंचायत पेंड्रा और गौरेला के नतीजे इस बार भी कांग्रेस के लिए आशाजनक नहीं रही। जहां गौरेला में एक वार्ड में टाई के बाद भी भाजपा फायदे में रही वहीं पेंड्रा में भाजपा, कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के बीच चार-चार वार्डों का बंटवारा हो गया जबकि तीन वार्ड अन्य के खाते में चले गए हैं।

इस बार सरकार द्वारा पेंड्रा गौरेला मरवाही को नया जिला घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस जनों को उम्मीद थी कि इस बार पेंड्रा गौरेला के नगर पंचायतों में उसके पार्षद बहुमत से जीत कर आएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। गौरेला नगर पंचायत में कुल 15 में से 9 में भाजपा का कब्जा तो 2 में कांग्रेस और 2 में जोगी कांग्रेस का कब्जा हुआ वहीं 1 निर्दलीय भी चुनाव जीतने में सफल रहा। वार्ड क्रमांक 12 में टाई हुआ। गौरेला में भाजपा नेता बृजलाल राठौर और जोगी कांग्रेस के जुबेर अहमद समर्थक प्रत्याशियों का मुकाबला टाई हुआ था बाद में टॉस में भाजपा नेता ब्रिजलाल की बहन गुना राठौर जीती। इस तरह बीजेपी अब गौरेला में 10 में पहुंच गई है।

पेंड्रा में त्रिशंकु रहा नतीजा

पेंड्रा चुनाव नतीजा

  • वार्ड 1-प्रेमवती (भाजपा)
  • वार्ड 2-मैकू कोल (जेसीसी)
  • वार्ड 3-सुनीता राठौर (भाजपा)
  • वार्ड 4- जयदत्त तिवारी (कांग्रेस)
  • वार्ड 5-अरुणा जायसवाल(जेसीसी)
  • वार्ड 6-पारस चौधरी (अन्य)
  • वार्ड 7-शरद गुप्ता (बीजेपी)
  • वार्ड 8-शाहिद राइन(जेसीसी)
  • वार्ड 9 -राकेश चतुर्वेदी (भाजपा)
  • वार्ड 10- पंकज तिवारी (जेसीसी)
  • वार्ड 11- कालू जलान (अन्य)
  • वार्ड 12-रमेश साहू (कांग्रेस)
  • वार्ड 13- करलिया जी (कोंग्रेस)
  • वार्ड 14- इकबाल सरदार (कांग्रेस)
  • वार्ड 15-संकुन्तला जायसवाल (अन्य)

इस तरह 4 बीजेपी, 4 कांग्रेस, 4 जोगी कांग्रेस, 3 निर्दलीय पार्षद यहां से बने।

Back to top button