छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

जिला भाजपाइयों ने धरना देकर टूलकिट को बनाया मुद्दा, रमन सहित अन्य पर कायम अपराध का किया विरोध …

गौरेला। छत्तीसगढ़ भाजपा के आवहान पर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के भाजपा नेताओं ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर एवँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया, यह धरना प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा विश्व स्तर पर भारत की छबि को बिगाड़ने एवँ इसका खुलासा करने वाले भाजपा नेताओ के विरुद्ध झूठी मामला दर्ज कराने के विरोध में दिया गया।

ज्ञात हो कि भाजपा द्वारा टूलकिट का मामला जोर शोर से उठाया जा रहा है जिसमे कांग्रेस के नेताओ पर भाजपा प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने आरोप लगाया कि विश्व स्तर पर कांग्रेस भारत की छबि को धूमिल कर रही है जिसका खुलासा होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा संबित पात्रा सहित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किया जिसके विरोध में आज छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया!

इसी तारतम्य में जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के भाजपा नेताओं द्वारा जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल के आव्हान पर अपने अपने घरों के सामने कोरोना नियमो का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया जिसका शोशल मीडिया में ट्रेंड भी किया गया!

और नेताओं द्वारा इसकी पोस्ट #भूपेश_हमे भी करो गिरफ्तार के साथ किया गया

धरना प्रदर्शन करने वाले में जिला से कल्लू राजपूत, जिला महामंत्री श्री शिवप्रताप राय, रामजी श्रीवास, कुबेर सर्राठी, राजा उपेंद्र बहादुर, बृजलाल राठौर, दिलीप यादव, जिलामंत्री राखी गहलोत, नीरज जैन, दिनेश मरावी, लालजी यादव, जयप्रकाश शिवदसानी, बालकृष्ण अग्रवाल, कुबेर तिवारी, मोर्चा अध्यक्ष कन्हैया राठौर, संदीप जायसवाल, अंकुर गुप्ता, विभा नहरेल, प्रणव मरपच्चि, महेन्द्र सोनी, मथुरा सोनी, प्रकाश नामदेव, गया तिवारी, योगेन्द्र नहरेल, नरेन्द्र पांडेय, प्रदेश कार्य. सदस्य राजकुमार रोहणी, संतोष सोनकर, मनोरमा गुप्ता, सुनील शुक्ला, राजेश गर्ग, संदीप सिंघई, परवेज अहमद, ओंकार ओट्टी, राजेन्द्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, मनीष अग्रवाल, किशन सिंह ठाकुर, लुसन राठौर, शंकर चक्रधारी, भूधर सोनी, महामन्त्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी, आयुष मिश्रा, अजय तिवारी, कमलेश यादव, भवरसिंह गोवास, आशीष पांडेय, पारसमणि तंवर, महाजन पोर्ते, राजकुमार पूरी, कृष्णपाल ओट्टी, रानू नामदेव, गणेश जायसवाल, गोविन्द गुप्ता, केशव पांडेय, रामप्रसाद पोर्ते, यशवंत आर्मो, शिव गुप्ता, दुर्गेश यादव मुकेश जायसवाल, अशोक पेन्द्रो, संतोष रोहणी, मोहित राजपूत, तापश शर्मा, मुन्ना गुर्जर, आशीष गुप्ता, छेदी केशरवानी, गोविन्द केशरवानी, पवन पैकरा, अनीश अंसारी, लष्मी पेन्द्रो, संजय पाल, आयुष पांडेय, संतोष यादव, सहित बड़ी संख्या में जिले के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए!

Back to top button