छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

विश्व पर्यावरण दिवस आज, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अंतर शालेय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

गौरेला (आशुतोष दुबे)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को ज़िला प्रशासन एवं वन विभाग ज़िला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के संयुक्त तत्वावधान में अंतर शालेय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित की जाएगी।

प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थी जिनका विषय — छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु जंगली भैंसा या मेरा प्रिय कार्टून।

वर्ग 2 में कक्षा 6 से 8  विषय– छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना या कोरोना से बचाव एवं प्रभाव

तीसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12 विषय — वन्य जीव जंतु या लाकडाउन के बाद प्रकृति में बदलाव।

चौथे वर्ग में शिक्षक, पालक व अन्य लोग भाग ले सकेंगे उनका विषय –प्राकृतिक दृश्य या लाॅकडाउन के दौरान मानवीय समस्याओं का चित्रण।

यह प्रतियोगिता 5 जून को समय 3 से 5 बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के तुरंत पश्चात आपको दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी चित्रकला को अपने नाम, उम्र, कक्षा, फोन नंबर, पता आदि डिटेल के साथ भेजना होगा।

इस प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग से सर्वश्रेष्ठ प्रथम 3 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को वन विभाग की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

यह प्रतियोगिता पूर्णत ऑनलाइन होगी एवं इस में भाग लेने वाले विद्यार्थी को अपनी चित्रकला को सम्भाल कर रखना होगा।

Back to top button