छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही उपचुनाव पर है फोकस, विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास

मरवाही। आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत का आगमन मरवाही में हुआ। तीनों जनप्रतिनिधिगण लगभग 6 बजे अपने तय कार्यक्रम से 2 घण्टे विलम्ब से मरवाही पहुंचे। मरवाही पहुंचने के बाद डॉ. महंत और मंत्री जयसिंह अग्रवाल व ज्योत्स्ना महंत ने एसडीएम कार्यालय का उद्घाटन किये। एसडीएम कार्यालय के उद्घाटन के बाद तीनों जनप्रतिनिधि स्थानीय सामुदायिक अस्पताल के प्रांगण में लगे विभिन्न शासकीय स्टालों का निरीक्षण किया।

स्टालों का निरीक्षण करने के बाद उक्त तीनों जनप्रतिनिधियों द्वारा दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल व विभिन्न हितग्राही मूलक वस्तुओं का वितरण किया गया। इसके बाद तीनों अथितियों द्वार मरवाही विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के राशन गोदाम, आंगनबाड़ी भवन, रंगमंच, चबूतरा निर्माण हेतु 1 करोड़ 68 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। निर्माण कार्य के शिलान्यास के बाद तीनों वहीं एक संक्षिप्त मंचीय कार्यक्रम में भाग लिये। जहाँ उपस्थित समुदाय को तीनों ने सम्बोधित किया।

मरवाही के इस कार्यक्रम में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों में गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर डोमन सिंह, मरवाही एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार भरत कौशिक, नयाब तहसीलदार प्रशान्त गुप्ता, शुनिल अग्रवाल, मरवाही बीएमओ केके ध्रुव, मरवाही के सीईओ महेश यादव, बीईओ दिलीप पटेल सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सोनहत विधायक गुलाब कमरों, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, उपाध्यक्ष हेमकुवर श्याम, राजेन्द्र शुक्ला, विजय केशरवानी, कांग्रेस नेता उत्तमवसुदेव, मनोज गुप्ता, मोहनलाल शुक्ल, गुलाब राज, नारायण शर्मा, प्रमोद परस्ते, राकेस मसीह, शुभम पेन्द्रो, बेचू अहिरेश, प्रताप सिंह मरावी, अजय राय, राजेन्द्र ताम्रकार, दया वाकरे, महिला कांग्रेस नेत्री गजमती भानु, ओमबति पेन्द्रो, कौशिल्या ओतावी, जेलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेत्री व अन्य कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

इससे पहले डॉ. चरण दास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत बाई कार गौरेला आये जबकि मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा से व्यहा कोटमी हो के गौरेला पहुंचे। जहाँ कोटमी व अन्य जगहों में मंत्री जयसिंग अग्रवाल का कांग्रेसी नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। उक्त तीनों जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्य रूप से कांग्रेस नेता उत्तम वासुदेव, मनोज गुप्ता, अमन शर्मा, गुलाब सिंह, प्रमोद परस्ते, भरत राजपूत, रमेश साहू, अजित श्याम जैसे कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

गौरेला में डॉ. चरणदास महंत ने मरवाही उपचुनाव के लिये कांग्रेस के संभावित उमीदवारों से भी चर्चा की। जबकि इस अवधि में मंत्री जयसिंह अग्रवाल व सांसद ज्योत्स्ना महंत ने जिला खनिज न्यास की बैठक में कलेक्टर सहित जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की व अन्य शासकीय योजनाओं की समीक्षा की।

Back to top button