पेण्ड्रा-मरवाही

ग्राम पंचायतों में आवश्यकता वाले परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कलेक्टर शिखा राजपूत द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण जिले में लाकडाउन का आदेश जारी किया है।

उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर शिखा राजपूत ने जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो क्विंटल चावल एवं 25-50 किलो दाल आवश्यकतानुसार की व्यवस्था ग्राम पंचायतों को तत्काल सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है।

सब्जी या अन्य अनुशांगिक खाद्य पदार्थों की आवश्यकता पड़े तो मूलभूत मद की राशि अथवा 14वें वित्त की राशि का सामाजिक निगमित दायित्व से जरूरतमंद परिवारों के लिए राशि (चावल, दाल, सब्जी) आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अति आवश्यक समय पर ऐसे परिवारों को निःशुल्क चावल, दाल, सब्जी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Back to top button