पेण्ड्रा-मरवाही

अंतरराज्यीय बैरियर पर तत्परतापूर्वक ड्यूटी करने वाले आरक्षक राजीव पैकरा का पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने किया सम्मान

गौरेला (आशुतोष दुबे)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मध्य प्रदेश के साथ लगे अंतरराज्यीय बैरियर कबीर चबूतरा में 6 मई को बिलासपुर की तरफ से आ रही कार में सवार 4 लोगों के द्वारा ड्यूटी में लगे आरक्षक के साथ उद्दंडता एवं मारपीट करने पर आरक्षक राजीव कुमार पैकरा क्रमांक 133 के द्वारा साहस पूर्वक कार्य कर कार सवार उद्दंड लोगों को पकड़ा गया।

इस कार्य में मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले का अंतरराज्यीय बैरियर जो कबीर चबूतरा के क़रीब ही स्थापित है, उस पर ड्यूटीरत जवानों के द्वारा आरक्षक राजीव पैकरा की आवाज़ सुनकर तत्काल मदद की गई और टीमवर्क करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया।

थाना गौरेला में उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर आरोपियों का न्यायिक रिमांड लिया गया है और आरक्षक राजीव कुमार पैकरा के साहसपूर्ण कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा आरक्षक के उत्साहवर्धन हेतु 100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने डिंडोरी जिले के बैरियर के पुलिस के कर्मचारियों के नाम नोट करके उत्साहवर्धन और इनाम हेतु डिंडोरी पुलिस अधीक्षक की ओर पत्र प्रेषित किया है।

Back to top button