पेण्ड्रा-मरवाही

बुजुर्ग दम्पत्ति ने शादी की सालगिरह पर 51 पैकेट सूखा राशन गरीबों के लिये किया दान

पेंड्रा (अमित रजक)। बुजुर्ग दम्पत्ति ने शादी के साल गिरह पर आदर्श प्रस्तुत करते हुए लॉक डाउन में जरुरतमंद गरीब लोगों की सहायता कर 51 पैकेट सूखा राशन दान किया।

पेंड्रा के बजरंग चौक निवासी 70 वर्षीय शंकर लाल गोयनका एवं रामप्यारी गोयनका का 23 अप्रैल गुरुवार को शादी का 52 वां सालगिरह था। उनके परिवारजनों के द्वारा हर वर्ष रिश्तेदारों के साथ सालगिरह मनाया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लॉक डाउन है जिसके कारण काम काज बन्द होने से बहुत से लोगों के समक्ष खाने-पीने की समस्या निर्मित हो गयी है।

लोगों की इसी समस्या को देखते हुये शंकर लाल गोयनका के पुत्र आनंद गोयनका ने अपने माता-पिताजी की शादी की सालगिरह के अवसर पर 30 पैकेट राशन पेंड्रा की सामाजिक संस्था सेवा भारती तथा 21 पैकेट राशन गौरेला की सामाजिक संस्था के माध्यम से कुल 51 पैकेट जरुरतमंद गरीब परिवारों के लिए प्रदाय किया गया। इस दौरान डॉ प्रवीण गोयनका, आनन्द गोयनका, शिव कुमार मित्तल, श्रीकांत चतुर्वेदी इत्यादि उपस्थित थे।

Back to top button