पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पतरकोनी मे कुक्कुट हैचरी का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में स्वसहायता समूह के द्वारा चलाई जाने वाली एकमात्र हैचरी

पेंड्रा (अमित रजक)। गौरेला विकासखण्ड के आदर्श ग्राम पतरकोनी में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत कुक्कुट हैचरी का शुभारंभ कलेक्टर शिखा राजपूत ने किया। कलेक्टर के मार्गदर्शन में आदर्श ग्राम पतरकोनी में ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने हेतु सेटलाइट हैचरी स्थापित किया गया है। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. आरके सोनवाने के दिशानिर्देश पर जेनरेटर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।

हैचरी का संचालन 11 सदस्यीय कुक्कुटपालन स्वसहायता समूह द्वारा किया जाएगा। जिस से क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कुक्कुट आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। समूह के अध्यक्ष राहुल एवं सचिव अमोल ने बताया कि समूह द्वारा मुख्यतः कड़कनाथ और बटेर का उत्पादन किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को उच्च कोटि का पौष्टिक प्रोटीनयुक्त भोजन उपलब्ध हो सके। वर्तमान में समूह द्वारा ब्रायलर पालन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. राहुल गौतम, डॉ. आरएम विश्वकर्मा, डॉ. महाजन सिंह मरावी, हैचरी के नोडल अधिकारी डॉ.संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण तथा स्वसहायता समूह के सदस्यगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि यह सेटेलाइट हैचरी छत्तीसगढ़ में स्वसहायता समूह के द्वारा चलाई जाने वाली एकमात्र हैचरी है।

Back to top button