पेण्ड्रा-मरवाही

आदिवासी बाहुल्य ग्राम कूबा के सर्वांगीण विकास के लिए कार्ययोजना बनाने कलेक्टर ने दिये निर्देश

ग्राम कूबा में विकास कार्यों का लिया जायजा, भूमि समतलीकरण कार्य का किया निरीक्षण

पेंड्रा (अमित रजक)। गौरेला विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कूबा का विगत दिवस कलेक्टर शिखा राजपूत ने भ्रमण किया। ग्राम कूबा में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर ग्राम कूबा के विकास कार्य हेतु समन्वित रूप से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। सभी विभागीय अधिकारी समन्वय से कार्य करते हुए अपने अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को उपलब्ध करायें एवं ग्राम कूबा के सर्वांगीण विकास में अपनी विभाग की सहभागिता सुनिश्चित करें।

सभी विभागीय अधिकारी ग्राम कूबा के विकास में अपनी जिम्मेदारी का सम्यक निर्वहन करें। ग्राम कूबा के 22 आदिवासी परिवारों हेतु 22 बाड़ियों के विकास की स्वीकृति प्रदान  करने के निर्देश दिए। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को बाड़ी में सब्जी का उत्पादन प्रारंभ करने, वन विभाग के अधिकारियों को बाड़ी की फेंसिंग करने के निर्देश दिये।

जनपद पंचायत को भूमि समतलीकरण, वन विभाग को ग्रामीणों के आवास की मरम्मत एवं साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग को ग्राम के बच्चों को आंगनबाड़ी में प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।

गांव के शालात्यागी बच्चों के शिक्षा हेतु शालाप्रवेश कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नलजल योजना अंतर्गत पानी टंकी, सोलर पम्प की स्थापना कार्य करने के निर्देश दिए। आदिवासी कृषक धनसिंह के भूमि समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के 110 एकड़ खेत समतलीकरण कार्य सुनिश्चित करने वन विभाग को निर्देशित किया। भूमि समतलीकरण के साथ ही डबरी निर्माण तथा मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओपी शर्मा, रेंजर संजय त्रिपाठी सहित कृषि, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Back to top button