पेण्ड्रा-मरवाही

पेंड्रा गौरेला में आज से दो दिन का कम्पलीट लॉकडाउन, सभी राशन तथा सब्जी बाजार पूरी तरह रहेंगे बंद

गौरेला (आशुतोष दुबे)। कोरोना आपदा के प्रकोप से भारत के साथ ही पूरा प्रदेश लॉकडाउन पर है। इस दौरान अतिआवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्रियों तथा दवाई दुकानों के साथ ही सब्जी फल बाजार एवं बैंक निश्चित समय के लिए खोले जा रहे थे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन ने आगामी समय में स्थितियों का अवलोकन कर कुछ अन्य कार्यों के लिए भी छूट का प्रावधान कर सकती है। इसी के तैयारियों के मद्देनजर स्थितियों को भाँपने के लिए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के दोनों ही नगर पंचायत पेंड्रा गौरेला सहित जिले के अधिकांश इलाकों को दो दिवस के लिए पूर्णतः लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है।

जिले में 18 एवं 19 अप्रैल को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला जनता से विचार जानकर सभी के सहमति व सहयोग से प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आपसी चर्चा परिचर्चा के बाद तय किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी राशन दुकान, सब्जी बाजार, दवाई दुकान, सभी बैंक आदि भी बंद रहेंगे। प्रशासन ने पूरी तैयारियों के साथ जिले में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर इलाके में लाउडस्पीकर द्वारा इसकी सूचना जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया।

गौरतलब है कि 20 तारीख के बाद राज्य सरकार कुछ अहम फैसले लेते हुए राज्य के अधिकांश हिस्सों में कुछ रियायत तथा आवश्यक शर्तों के साथ व्यापार तथा कारखानों को चालू करने की घोषणा कर सकती है। इसी के मद्देनजर तैयारियों तथा वस्तुस्थिति को परखने के लिए राज्य के अधिकांश जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है।

Back to top button