छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

अमित जोगी कल 23 अगस्त को भूख हड़ताल पर बैठेंगे नौकरी में भर्ती व नियमितिकरण की मांग को लेकर

रायपुर। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व मरवाही क्षेत्र के पूर्व विधायक अमित जोगी कल 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे से नौकरी में भर्ती और नियमितिकरण की मांग को लेकर अपने सिविल लाइन स्थित सागौन बंगला में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। कई कर्मचारी संगठनों ने भूख हड़ताल को समर्थन देने की बात कही है।

जोगी कांग्रेस की ओर से दी गई अधिकारिक जानकारी के मुताबिक विभिन्न विभागों में भर्ती की प्रक्रिया सालों से लंबित है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को नौकरी देने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण किए जाने का भरोसा दिलाया था। अमित जोगी इन्हीं दो प्रमुख मुद्दों को लेकर सिविल लाइन रायपुर स्थित अनुग्रह सागौन बंगला में भूख हड़ताल करेंगे। भूख हड़ताल की सूचना प्रशासन को दे दी गई है।

पिछले चार-पांच दिनों से भूख हड़ताल को प्रभावी बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इस बीच कई कर्मचारी संगठनों के साथ अमित जोगी ने बैठक की है। संगठनों ने भूख हड़ताल को समर्थन दिए जाने की बात कही हैँ। यह भी आंकड़ा एकत्रित किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों में कितने पद रिक्त हैं। किन-किन विभागों में भर्ती की प्रकिया लंबे समय से लंबित है।

सरकार की ओर से स्वीकृत पदों की संख्या कितनी है। कई विभागों में दैनिक वेतनभोगी के रूप में कर्मचारी लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन उनका नियमितिकरण नहीं किया जा रहा है। इन्हीं दो मुद्दों को भूख हड़ताल के माध्यम से उठाने की तैयारी जोगी कांग्रेस ने की है। भूख हड़ताल में जोगी कांग्रेस के सभी विधायकों के अलावा लगभग 5 सौ लोगों के आने की जानकारी दी गई है।

Back to top button