पेण्ड्रा-मरवाही

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को डिजिटल तकनीक से पढा रही पाठ, बच्चों को भा रहा अनूठा प्रयास

पेंड्रा (अमित रजक)। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगाए गए लॉकडाउन अवधि में आंगनबाड़ी के बच्चों के मानसिक विकास तथा उन्हें आंगनबाड़ी से जोड़े रखने के लिए जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के घरों में ही डिजिटल तकनीक के माध्यम से पाठ पढ़ा रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग द्वारा तैयार वीडियो बच्चों को मोबाइल से दिखाते है। बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यह पहल बहुत भा रही है और उन्हें आंगनबाड़ी का अहसास घर में ही हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस दौरान लॉकडाउन के निर्देशों तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी से अनुपालन सुनिश्चित करा रही है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले के कार्यकर्ता अपने -अपने सेक्टर अन्तर्गत गांव के 3 से 6 वर्ष के ऐसे बच्चे जिनका नाम आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज है। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा तैयार किये गए वीडियो को मोबाईल से बच्चों को दिखाती हैं। फिर स्वयं अभिनय करके बताती है और बच्चों को भी उसका अनुसरण करने कहती हैं।

बच्चों को वीडियो दिखाने और अभिनय को दोहराने के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 1 मीटर की दूरी रखा जाता है। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहते हैं। इस पूरी प्रक्रिया के लिए हितग्राही के घर में ऐसे जगह का चयन किया जाता है जहां अच्छा खुला जगह हो। इस तरह बच्चों में वीडियो देखकर और वीडियो के अनुसार कार्यकर्ता द्वारा सिखाने से बच्चों में सीखने की ललक जग रही है और साथ ही उनका मनोरंजन भी हो रहा है। लाकडाउन के दौरान इस प्रकार की अनूठी पहल का बच्चों के पालक भी तारीफ कर रहे हैं।

पेंड्रा विकासखण्ड की ग्राम कुदरी की श्रीमती ललिता ने बताया कि उनके 5 व 2 साल के दो बच्चे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेडी टू ईट का वितरण भी करती हैं और कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताती हैं। घर मे आकर मोबाइल से शिक्षावर्धक वीडियो भी दिखाते हैं।

पेंड्रा विकासखण्ड की पिपलामार गांव की श्रीमती राजकुमारी ने बताया कि उनकी डेढ़ साल की बच्ची है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं घर आकर रेडी टू ईट फ़ूड का वितरण करती हैं और बच्चों को ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक वीडियो भी दिखाती हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना से बचाव के संबंध में उपाय बताती हैं तथा फिज़िकल डिस्टेंसिन्ग का पालन करने के लिए प्रेरित करती हैं।

Back to top button