छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अनुशंसा भूपेश बघेल की मुहर, अब इस जिले के युवाओं को मिलेगा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कीभर्ती में प्राथमिकता…

गौरेला। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जनघोषणा के अनुरूप पिछले वर्ष ही गौरेला पेंड्रा मरवाही को नया जिला बनाया था। जिला गठन के बाद यहाँ विकास के नये नये आयाम भी स्थापित हो रहे हैं। कल ही अनुपूरक बजट में इस नये जिले के उत्थान के लिये विशेष पैकेज का प्रावधान किया गया है।

जिला बनने के साथ ही अब जिला मुख्यालय में सभी विभागों के नए नए कार्यालय अलग से खोले जाएंगे । इन कार्यालयों में सेटअप के अनुसार तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की भर्ती होना लाजमी है। ऐसे में क्षेत्र के पढ़े लिखे युवाओं में आशा की किरण तब जगी जब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने यहाँ के पढ़े लिखे  युवाओं को देखते हुए उनकी मनशानरूप जिले में भर्ती होने वाले तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के पदों पर जिले के ही निवासियों को प्राथमिकता देने की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की थी।

गौरेला पेंड्रा मरवाही के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के इस पहल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल स्वीकार कर लिया और कल ही इस बाबत छत्तीसगढ़ के केबिनेट में प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। केबिनेट में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के  निवासियों को भी अब सरगुजा व बस्तर जिले के निवासियों की तरह इस नवीन जिले में भी तृतीय व चतुर्थ वर्ग की श्रेणी में होने वाली भर्तियो में स्थानीय पढ़े लिखे युवाओं को ही प्राथमिकता दी जावेगी।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल आदिवासी बाहुल्य गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की अच्छी समझ रखते हैं और इस आदिवासी बाहुल्य जिले से उनका विशेष लगाव भी है। उनके इस पहल से क्षेत्र के सभी युवाओं में हर्ष है। इससे पहले भी मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा मरवाही में एसडीएम/एसडीओपी पुलिस की पदस्थापना,निमधा में उपतहसील कार्यालय का शुभारम्भ सहित सैकड़ो करोड़ रुपये के भवन, सड़क व पुल पुलिया निर्माण सहित अन्य कई विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को दी जा चुकी है।

Back to top button