पेण्ड्रा-मरवाही

दिलीप पटेल बनाए गए मरवाही बीईओ

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। मरवाही के अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल अब मरवाही के बीईओ होंगे। मरवाही के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एमआर परस्ते 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सेवानिवृत्त होने के पश्चात कल संचालक लोकशिक्षण कार्यालय रायपुर के आदेशानुसार मरवाही के अतिरिक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल को आगामी आदेश तक मरवाही के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया गया है।

ज्ञात हो कि दिलीप कुमार पटेल मरवाही में ही अतिरिक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं और वे क्षेत्र के एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षा अधिकारी है। उनकी नियुक्ति पर आज छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला शाखा गौरेला पेंड्रा मरवाही व तहसील शाखा मरवाही की ओर से उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमाल खान, संरक्षक व्हीके तिवारी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार राय, जीवन यादव, एसएल कुर्रे, राकेस गुप्ता, रविंद्र मिश्रा, अरविंद शर्मा, श्रीमती गीता आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे।

दिलीप कुमार पटेल को मरवाही के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बनाने से ब्लॉक के समस्त शिक्षकों में हर्ष है। मरवाही विकासखण्ड के सहायक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन राम मिश्रा व शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष तरुण कुमार नामदेव ने भी उन्हें ब्लॉक के समस्त शिक्षकों की ओर से शुभकामनाएं दी।

प्रभार मिलते ही उन्होंने आज से ही शिक्षाकर्मियों के संविलयन की प्रकिया में गहरी रुचि दिखाई और मरवाही ब्लॉक में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के दो वर्ष की गोपनीय चरित्रावली सह अन्य दस्तावेज सीएसी के माध्यम से मंगवाई है ताकि जुलाई तक शासन के निर्देशानुसार सभी शिक्षाकर्मियों का सिविलियन किया जा सके।

Back to top button