पेण्ड्रा-मरवाही

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर शिखा राजपूत को सौंपा मांगों का ज्ञापन

पेंड्रा (अमित रजक)। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन, लंबित महंगाई भत्ता आदेश-छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय निकाय के आव्हान पर जिला शाखा-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर शिखा राजपूत को ज्ञापन देकर नौ प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता का आदेश जारी करने की माँग की है।

संघ के जिलाध्यक्ष कमाल खान ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय सेवको को महंगाई की मूल्य सूचकांक एवं केंद्रीय कर्मचारियों से नौ प्रतिशत महंगाई भत्ता कम भुगतान किया जा रहा है। जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत एवं जनवरी 2020 से 4 प्रतिशत। राज्य के कर्मचारियों को नौ प्रतिशत लंबित  महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं होने से इस महंगाई में कर्मचारियों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। प्रतिनिधि मंडल में व्हीके तिवारी संरक्षक, कमाल खान जिलाध्यक्ष, आरपी अहिरवार, विनोद राय, उपाध्यक्ष, सचिन तिवारी सचिव, अशोक पवार कोषाध्यक्ष, एसएल कुर्रे, सुकुल यादव उपस्थित थे।

Back to top button