पेण्ड्रा-मरवाही

मास्टर स्ट्रोक नागपुर के सर पर सजा पेंड्रा टी-20 के विजेता का ताज

पेंड्रा (आशुतोष दुबे) – युवा कॉलोनी स्पोर्टिंग पेंड्रा के तत्वावधान में अखिल भारतीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आज खेले गए फायनल में नागपुर की टीम ने शहडोल को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। शहडोल की टीम का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत साबित हुआ।

आज पेंड्रा में भव्य फाइनल फिजिकल कॉलेज के खेल मैदान में खेला गया। बेहतरीन मुकाबले के लिए दर्शक मैदान में सुबह से ही पहुंच गए थे। आज का मैच टॉस के साथ  प्रारंभ हुआ। फाइनल मैच के इस कार्यक्रम के अतिथि के रूप में शामिल हुए अरुण साव सांसद बिलासपुर लोकसभा, पवन सुल्तानिया, वरिष्ठ व्यावसायी एवं समाजसेवी  गोपाल अग्रवाल यश मॉडर्न फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड अंजनी, जयप्रकाश शिवदासानी, सरस्वती माइनिंग, प्रिंस सोनी, राकेश जालान अध्यक्ष नगरपंचायत पेंड्रा, पंकज तिवारी उपाध्यक्ष नगरपंचायत पेंड्रा, मंजू जायसवाल उपाध्यक्ष नगरपंचायत गौरेला, पत्रकार अखिलेश नामदेव, शरद अग्रवाल, जयदत्त तिवारी पार्षद , कपिल करेलिया पार्षद , विकास मरावी , टीका दास मराबी , प्रदीप यादव , अंकुर गुप्ता , नारायण पैकरा, आसिफ मोहम्मद आसिफ, जेपी पुष्प डीडी रात्रे, डीपी साहू, विक्रांत सिंह, संजय केवट, सतीश यादव, रत्नेश तिवारी, प्रदीप दक्षिणी, यूनुस खान, राजकुमार साहू, नागेंद्र सिंह, प्रदीप साहू, मनीष केसरी, सीताराम गोयनका, उपेंद्र तिवारी, शाहिद जमा खान, ग्रीन वैली, पुलिस विभाग के सभी साथी  रमेश जायसवाल, आशीष चंद्रा , पीयूष रॉय चौधरी फोटोग्राफर, चांदनी, सुहान , अंजूरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

फाइनल का महा मुकाबला डीसीए शहडोल विरुद्ध मास्टर स्ट्रोक नागपुर के मध्य 21 जनवरी 2020 को सुबह 11:00 बजे खेला गया, जिसमें डीडीसीए शहडोल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया यह फैसला गलत साबित हुआ और डीसीए शहडोल की टीम मात्र 114 रनों पर ढेर हो गई । जिसमें अक्षत ने 24 रन ने और संकेत ने 20 रनों का योगदान दिया । इस महा मुकाबले में नागपुर की ओर से अभिषेक गुप्ता, तन्मय और कुशल पिंपलकर ने दो-दो महत्वपूर्ण विकेट लिए । इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने के लिए मास्टर स्ट्रोक नागपुर की टीम ने जल्दी ही अपना पहला विकेट खो दिया उसके बाद सचिन और गगनदीप ने महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को आगे बढ़ाया और समींतिजॉय ने 48 रनों की और गगनदीप 34 रनों की  महत्वपूर्ण पारी खेली इस प्रकार से 3 विकेट खोकर 114 रनों के लक्ष्य को मास्टर स्ट्रोक नागपुर ने आसानी से 17 ओवर में प्राप्त कर लिया और इस महा मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच समीनतो जॉय रहे। इस प्रकार से अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता पेंड्रा 2020 सीजन 3 के चमचमाती ट्रॉफी पर मास्टर स्ट्रोक नागपुर ने कब्जा किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक प्रदीप दक्षिणी रायपुर, और बी एलांगो पुड्डुचेरी रहे। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण कुशल पिंपलकर मास्टर स्ट्रोक नागपुर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज संकेत डीसीए शहडोल ,सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर गगनदीप मास्टर स्ट्रोक नागपुर से फैयरप्ले  नागपुर टीम, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अक्षत डीसीए शहडोल, उभरता हुआ सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी अक्षत ही रहे और इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अभिषेक गुप्ता मास्टर स्ट्रोक नागपुर के रहे जिन्हें ₹13013 नगद एवं चमचमाती हुई ट्रॉफी पंकज तिवारी उपाध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा की तरफ से दी गयी।

Back to top button