छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

बिसाहू लाल महंत की जयंती पर मरवाही विधायक के नेतृत्व में किया गया फल वितरण …

मरवाही। आज मरवाही सामुदायिक स्वस्थ केंद्र मरवाही में स्वर्गीय बिसाहू लाल महंत की जयंती पर विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव के नेतृत्व में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीजों को फल वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा, जननायक, हसदेव बांगो परियोजना के माध्यम से किसानों के खेतों में हरियाली लाने का संकल्प लेने एवं संघर्ष करने वाले, मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री रहे, मध्यप्रदेश पीसीसी के अध्यक्ष रहे, जनसेवक, अजातशत्रु की संज्ञा प्राप्त परम पूज्य श्रद्धेय बिसाहू दास महंत के 1 अप्रैल को 97 वें जन्म जयंती के मौके पर प्रतिवर्ष अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरण किया गया।

विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि स्व. बिसाहूदास महंत सदैव पीड़ित, शोषित एवं कमजोर वर्ग की बेहतरी व अंचल के विकास के लिए कार्य किया। स्व. महंत ने जिस छग की परिकल्पना की थी हमें उनके सपनों का प्रदेश बनाने के लिए उनके बताए मार्ग पर चलना है। उन्होंने कहा कि

कार्यक्रम में जिला प्रतिनिधि हरीश राय, उपाध्यक्ष नारायण शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, जिला महामंत्री बुंदकुवर सिंह, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल, चंगेरी उपसरपंच जगदीस केवट, निजी सहायक मिश्र व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button