पेण्ड्रा-मरवाही

जिला कांग्रेस महामंत्री नारायण शर्मा ने सभी लोगों से अपने अपने घरों में रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। कोरोना वायरस को लेकर जिला कांग्रेस के महामंत्री नारायण शर्मा ने सभी से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आज देश में बड़ी ही भयावह स्थिति है इसका हम सबको मजबूती से मुकाबला करना है और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन हर हाल में करना है। उन्होंने कहा कि अगर हम सब अभी 21 दिनों के लॉक डाउन का पालन नही कर पाए तो आने वाले समय इसकी बहुत बड़ी कीमत हमें उठानी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि हमारे स्वस्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी लोग जनता की सेवा में जी जान से जुटे हैं हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार घर में ही रहना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में बाहर से पलायन से वापस आये लोगो को चिन्हित कर उन्हें होम इसुलोसन में स्थानीय प्रशासन की निगरानी में 14 दिन तक रखा जाए। उन्होंने आशा जताई है कि हमारा क्षेत्र इस बीमारी से दूर ही रहेगा बस बाहरी प्रदेश से आये लोगों के ऊपर कड़ाई से नजर रखा जाए।

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री सहायता कोष में सभी सामर्थवान नागरिकों के अतिरिक्त अपने सभी कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से इस कोष में अधिक अधिक सहयोग करने को अपील भी की है।

Back to top button