रायपुर

राज्यपाल अनुसूईया उइके अजीत जोगी का हाल जानने पहुंची नारायणा हास्पिटल, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की अमित जोगी से चर्चा

रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उईके एवं मंत्री प्रेम साय टेकाम नारायणा हॉस्पिटल पहुंच कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। उन्होंने श्रीमती रेणु जोगी व अमित जोगी से हालचाल जाना। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने अमित जोगी से फोन पर चर्चा करके अब तक की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। योगी ने कहा कि मैं भगवान से जल्द से जल्द स्वस्थ लाभ प्रदान करें यही में कामना करता हूं।

बता दें कि इसके पूर्व आज दोपहर नाराणयणा हास्पिटल में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का हाल जानने आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सरोज पांडेय, वरिष्ठ विधायक धरमजीत सिंह व गुरुमुख सिंह होरा नारायणा हास्पिटल पहुंचे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक श्री जोगी की स्थिति अभी चिंताजनक है लेकिन दवाइयों का डोज़ कम किया जा रहा है। उम्मीद है कि सुधार की ओर बढ़ेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री व मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट की वजह से नारायणा हास्पिटल में भर्ती किया गया। पिछले दो दिनों से उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आज देवेंद्र नगर रायपुर स्थित नारायणा हास्पिटल पहुंचकर डॉ रमन सिंह श्री जोगी से मिले। उनके पुत्र अमित जोगी से और हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों से उन्होंने चर्चा की। बाद में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, वरिष्ठ विधायक धरमजीत सिंह व गुरुमुख सिंह होरा पहुंचे। श्री जोगी को देखने के बाद अमित जोगी के साथ बैठकर अब तक किए गए इलाज के संबंध में जानकारी ली।

विधासभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व सांसद सरोज पांडेय भी नारायणा हास्पिटल पहुंचकर श्री जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। नारायणा हास्पिटल के सूत्रों ने बताया कि श्री जोगी की स्थिति अभी चिंताजनक है लेकिन बेहोशी की दवा अभी तक दी जा रही थी, उसके डोज़ में कमी की जाएगी। शरीर के तापमान को धीरे-धीरे बढ़ाकर सामान्य की तरफ लाया जाएगा। इसके उपरांत उनके मस्तिष्क का रिस्पांस देखा जाएगा। यह स्पष्ट किया गया है कि अगले 24 से 48 घंटे बाद इस बात का असेसमेंट किया जाएगा कि उनके मस्तिष्क में कितनी गतिविधियां हैं।

Back to top button