छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

सोन नदी में पुल निर्माण को लेकर भाजपा जिला महामंत्री करेंगे जलसत्याग्रह, मनोज गुप्ता ने कहा- निविदा लग चुके कार्यों में भाजपा कर रही राजनीति …

पेंड्रा। मरवाही में उपचुनाव होना है। ऐसे में विपक्षी पार्टियाँ सत्ताधारी दल को लेकर किसी भी मुद्दे में छोड़ना नही चाहती और जनहित के हर मुद्दे को जोरशोर से उठाकर जनता के बीच अपना छाप छोड़ने को आतुर हैं।

ऐसे ही एक मुद्दे को लेकर जिला भाजपा महामंत्री डॉ शिव प्रताप राय सहित सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता जलसत्याग्रह करने वाले हैं। मामला मरवाही के पीपरडोल के पास सोन नदी में ध्वस्त पुल के नव निर्माण को लेकर है। जहाँ भाजपा नेता डॉ शिव प्रताप राय के नेतृत्व में 11 सितम्बर को पीपरडोल के पास सोन नदी में ही जलसत्याग्रह होने जा रहा है। ज्ञात हो कि पीपरडोल के पास सोन नदी में निर्मित पुल ध्वस्त हो गया है जिससे भर्रीडाड़ गंगनाई जलाशय होते हुए पेंड्रा गौरेला मार्ग लगभग एक वर्ष से बाधित है। जिससे क्षेत्र के लोगो को आवागमन को लेकर अत्यधिक परेशानी हो रही है। सोन नदी में इसी पुल की मांग को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री डॉ शिव प्रताप राय के नेतृत्व  में जल सत्याग्रह कर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जावेगा। हालांकि कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपाई केवल स्वीकृत हुए कार्यो को लेकर ही जबरन का आंदोलन करते हैं जिसका कि कोई सारोकार नहीं होता।

इस संबन्ध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दिल्ली बुलेटिन से बात करते हुए कहा कि पीपरडोल के पास सोन नदी में पुल निर्माण के लिए 4.5 करोड़ रुपये की राशि पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्वीकृत कर दी है और जिसकी निविदा भी लग गई है। मनोज गुप्ता ने कहा कि जलसत्याग्रह करने वाले नेतागण पीडब्ल्यूडी कार्यालय में सम्पर्क कर उक्त पुल निर्माण की निविदा का पता लगा सकते हैं। मनोज गुप्ता ने कहा कि अब क्षेत्र में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और न ही वोट बैंक है इसलिए सुर्खियां बटोरने के लिये टेंडर लगे कार्यों में भी प्रोपोगेंडा करते आ रहे हैं । जनहित से इनका कोई सरोकार नहीं है। जनता सब जान रही है और इनकी नौटंकी का जवाब बहुत जल्द देगी।

Back to top button